Haryana News: सभी बंद पड़े टोल प्लाजा जल्द होंगे शुरू, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने टोल चार्ज को लेकर भी दी जानकारी
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने टोल प्लाजा के दोबारा शुरू होने को लेकर बयान जारी किया है.
Haryana News: किसान आंदोलन खत्म होने के बाद हरियाणा के सभी टोल प्लाजा जल्द ही शुरू हो सकते हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के सभी टोल प्लाजा को जल्द से जल्द शुरू करने के संकेत दिए हैं. मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया है कि टोल प्लाजा के दोबारा शुरू होने पर टोल चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने राज्य के अधिकतर टोल प्लाजा को बंद कर दिया था. इतना ही नहीं जिन टोल प्लाजा को बंद किया गया था वहां पर किसानों ने अपने पक्के मोर्चे लगा दिए थे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किसानों के आंदोलन समाप्त करने के फैसले का समर्थन किया है.
मनोहर लाल खट्टर ने किसानों की बाकी मांगों को पूरी करने के लिए आदेश दे दिए हैं. हरियाणा के सीएम ने कहा, ''किसान आंदोलन खत्म कर चुके हैं. हमने आंदोलन के दौरान दर्ज हुए केसों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन किसानों की जान आंदोलन के दौरान गई है उनकी पहचान करके मुआवजा दिया जाएगा.''
हरियाणा सरकार ने दिलाया भरोसा
हरियाणा सरकार ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि पिछले एक साल के दौरान किसानों पर दर्ज हुए सभी केसों को वापस लिया जाएगा. हरियाणा सरकार की ओर भरोसा मिलने के बाद ही राज्य के किसान नेताओं ने आंदोलन खत्म करने पर सहमति जताई थी.
मनोहर लाल खट्टर पहले ही हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद जारी रखने के आदेश दे चुके हैं. हालांकि किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को कितना मुआवजा मिलेगा इस पर स्थिति साफ नहीं है.
Punjab News: चरणजीत चन्नी के लिए दुखी हैं अमरिंदर सिंह, इसलिए दी इस्तीफा देने की सलाह