Haryana News: Ambala में शादी के दौरान घोड़े पर सवार होकर पहुंची दुल्हन, जानें क्या दी प्रतिक्रिया
Ambala News: हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) में एक अनोखी शादी (Marriage) देखने को मिली है. अंबाला की एक शादी में दुल्हन शादी करने घोड़े पर सवार होकर पहुंची.
Ambala: हरियाणा (Haryana) के अंबाला (Ambala) में एक अनोखी शादी (Marriage) देखने को मिली है. अंबाला की एक शादी में दुल्हन शादी करने घोड़े पर सवार होकर पहुंची. हालांकि आम तौर पर दुल्हा शादी में शामिल होने के लिए घोड़े पर चढ़कर जाता है. लेकिन समाज में भ्रूण हत्या (feticide) बंद करने और लड़का-लड़की में बीच भेदभाव को खत्म करने के लिए ये प्रयास किया गया है.
क्या बोली लड़की
शादी में घोड़ा चढ़कर जाने वाली दुल्हन ने कहा कि सभी लड़का और लड़की एक समान हैं. हमें बोलने और दिखाने के बजाए हमें इसे अमल करना चाहिए. अगर बेटियों को भी आजादी मिले तो बेटों की तरह हम भी मां-बाप का नाम रौशन कर सकते हैं. वहीं लड़की के पिता ने कहा कि हमारे परिवार और बिरादरी में पहले ऐसी कोई रस्म नहीं हुई है. लेकिन लड़कियों को आज के समय में बिल्कुल लड़कों की तरह सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारे लिये लड़का लड़की एक समान होना चाहिए. मैंने तो हमेशा अपनी बेटी को बेटे से ज्यादा प्यार किया है. ऐसे ही बेटियों को भी एक समान प्यार मिलना चाहिए.
क्या बोले पिता
लड़की के पिता ने समाज में लड़की के लिए एक समान संदेश देने का उद्देशय बताया. उन्होंने कहा कि बेटी को घोड़े पर सवार करके लाने का मेरा यही उद्देशय है. भ्रूण हत्या को बंद किया जाए. हमारे समाज में बेटियों को छूट और सपोर्ट किया जाए. वहीं घोड़े पर सवार होकर शादी में पहुंची लड़की काफी खुश नजर आई. लड़की ने कहा कि मैं लॉ कर रही थी. तभी परिवार वालों ने कहा कि लड़की को लॉ मत पढ़ाईए. इसके कारण इसको रिस्ता नहीं आएगा. तब मेरे माता-पिता ने इन सब बातों को किनारे करते हुए मुझे लॉ करवाया.
ये भी पढ़ें-
Ram Rahim को फरलो मिलने पर शिरोमणि अकाली दल ने उठाए सवाल, सुखबीर बादल ने बीजेपी का हाथ बताया