Antim Panghal: हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज, डिप्टी CM ने कुछ इस तरह दी बधाई
World Wrestling Championship: हरियाणा की बेटी ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है. हिसार जिले की रहने वाली अंतिम पंघाल वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले के भगाना गांव की रहने वाली अंतिम पंघल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. 19 वर्षीय महिला रेसलर अंतिम पंघाल ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. इसके साथ ही अंतिम पंघाल ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए अपना ओलंपिक कोटा भी कंफर्म कर लिया है. अंतिम पंघाल ने 2 बार की यूरोपियन चैंपियन स्वीडेन की जोना माल्मग्रेम को हराकर ये मुकाम हासिल किया है. अंतिम पंघाल को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी बधाई दी है.
‘हरियाणा की शान अंतिम पंघाल’
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अंतिम पंघाल को जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा- भारत की मेहनती बेटी, मेरे हरियाणा की शान अंतिम पंघाल को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने और ओलंपिक क्वालीफाई करने पर बधाई. भगवान आपको सदा ऐसे मज़बूत रखे और आप अपनी मेहनत से ऐसे ही देश और तिरंगे का मान बढ़ाते रहो.
भारत की मेहनती बेटी, मेरे हरियाणा की शान अंतिम पंघाल को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने और ओलंपिक क्वालीफाई करने पर बधाई।
— Dushyant Chautala (@Dchautala) September 21, 2023 [/tw]
भगवान आपको सदा ऐसे मज़बूत रखे और आप अपनी मेहनत से ऐसे ही देश और तिरंगे का मान बढ़ाते रहो। pic.twitter.com/vyNO4MQGiR
‘पहलवान के तौर पर सबसे पहले ओलंपिक किया क्वालीफाई’
हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने भी अंतिम पंघाल को जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हरियाणा के हिसार जिले की बेटी अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है और पहलवान के तौर पर सबसे पहले ओलंपिक क्वालीफाई किया है. यह पदक जीत कर अंतिम ने देश का, हरियाणा का और तिरंगे का मान बढ़ाया है.
‘लाडली बेटी की मेहनत और मां-पिता के संघर्ष को नमन’
वहीं हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भी अंतिम पंघाल को जीत की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शाबाश अंतिम! लाडली बेटी की मेहनत और मां-पिता के संघर्ष-त्याग को मेरा नमन. हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल द्वारा विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने और पहलवान के तौर पर सबसे पहले ओलंपिक क्वालीफाई करने पर बहुत बहुत बधाई. यह पदक जीत कर अंतिम ने देश और तिरंगे का मान बढ़ाया है.