Haryana News: गुरुग्राम (Gurugram) में हरियाणा और जापान (Japan) के बीच व्यापार बढ़ाने को लेकर सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जापान के व्यापारी और गुरुग्राम के उच्च अधिकारी मौजूद रहे. व्यापार बढ़ाने को लेकर गुरुग्राम के लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में उपस्थित जापान से आए व्यापारी और अधिकारियों की अध्यक्षता गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा (Hitesh Kumar Meena) ने की. उन्होंने बताया कि इस बैठक में विदेश सहयोग विभाग और हरियाणा के आला अधिकारियों सहित जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स के 50 से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ-साथ जापान दूतावास के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में व्यापार के बारे विशेष चर्चा हुई.
बैठक के दौरान एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडिया के साथ मिलकर हरियाणा और जापान के बीच परस्पर व्यापार बढ़ाने पर विचार विमर्श कर रहा है. बैठक में एडीसी मीणा और विदेश सहयोग विभाग हरियाणा के आला अधिकारियों के साथ जापान चैंबर ऑफ कॉमर्स के 50 से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ भारत में जापान दूतावास के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में विशेष रूप से तंजानिया ट्रेड डेवलपमेंट अथॉरिटी की महानिदेशक लतीफा खामिस उपस्थित रही.
हरियाणा और जापान के बीच रिश्ते होंगे मजबूत
एडीसी ने वैचारिक मंथन बैठक का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह सार्थक प्रयास हरियाणा और जापान के बीच बढ़ते व्यापारिक रिश्तों को दर्शाता है और निश्चित ही इस विचार विमर्श के सकारात्मक परिणाम इन संबंधों को और मजबूत करेंगे, जो हरियाणा और जापान दोनों के लिए लाभकारी होंगे. बैठक में अपने विचार रखते हुए हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के चेयरमैन अनुराग बख्शी ने कहा कि विदेश सहयोग विभाग और हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल का गठन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरगामी सोच को दर्शाता है. हरियाणा के समग्र विकास के लिए गो ग्लोबल एप्रोच के साथ काम करने का विचार प्रदेश के लिए हितकारी साबित हो रहा है.