Petrol Diesel Price Today: हरियाणा और पंजाब में आज क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम? यहां जानें ताजा अपडेट
हरियाणा और पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई है इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद निर्धारित किए जाते है.
Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. हरियाणा और पंजाब में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. सरकार ने कुछ महीने पहले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी.
देश में लगभग पिछले 3-4 महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए है. हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज पेट्रोल का रेट 96.02 रुपये लीटर है और डीजल का रेट 84.26 रुपये लीटर है. रोजाना देश में सुबह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इसके अनुसार सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू की जाती हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम निर्धारित किया जाता है. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाती है. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में गिरावट के बाद भी राष्ट्रीय बाजार में 21 मई के बाद से पेट्रोल और डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
आप घर बैठे जान सकते है पट्रोल-डीजल के रेट
एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा. बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक को पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. इस तरह आप घर बैठे अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट जान सकते है.
हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल का रेट आज 97.04 रुपये लीटर है तो वही डीजल का रेट 89.91 रुपये लीटर है. वहीं पंजाब के अमृतसर में आज पेट्रोल का रेट 96.77 रुपये लीटर है तो वही डीजल का रेट 87.11 है. हरियाणा पंजाब के अधिकतर शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेटों में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है.