Petrol Diesel Price Today: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लंबे समय से स्थिर बनी हुई हैं. सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से आज, 16 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल के जो रेट जारी किए है उसके अनुसार आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. पंजाब और हरियाणा की अगर बात करें तो दोनों ही राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए है. चंडीगढ़ की अगर बात करें तो आज चंडीगढ़ में पेट्रोल का रेट 96.02 रुपये लीटर है तो वही डीजल का रेट 84.26 रुपये लीटर है.


हरियाणा के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
गुरुग्राम में आज पेट्रोल का रेट 97.04 रुपये लीटर है वही डीजल का रेट 89.91 है. इसी तरह  कुरूक्षेत्र में आज पेट्रोल का रेट 97.11 लीटर है और डीजल का रेट 89.06 है. रोहतक में पेट्रोल का रेट 97.24 है वही डीजल का रेट 90.08 रुपये लीटर है. अंबाला में आज पेट्रोल का रेट 97.48 रुपये और डीजल का रेट 90.31 है. हिसार की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल का रेट 97.59 है  तो वही डीजल का रेट 90.42 रुपये लीटर है. वही चंडीगढ़ से सटे पंचकूला में आज पेट्रोल का रेट 97.82 है  तो वही डीजल का रेट 90.65 रुपये लीटर है.


पंजाब के प्रमुख शहरों में डीजल का रेट
पंजाब के प्रमुख शहरों की अग बात करें तो अमृतसर में आज पेट्रोल का रेट 96.77 है  तो वही डीजल का रेट 87.11 है. वही पटियाला में आज पेट्रोल का रेट 96.46 रुपये लीटर है और डीजल का रेट 86.82 है. लुधियाना जिले में आज पेट्रोल का रेट 96.67 है तो वही डीजल का रेट  87.01 रपये लीटर है. वही पटियाला में आज पेट्रोल का रेट 96.22 रुपये लीटर है  तो वही डीजल का रेट 86. 59 रुपये लीटर है


आप ऐसे जान सकते है पेट्रोल-डीजल का रेट
पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए आपको एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा. लेकिन आप अगर बीपीसीएल (BPCL) के  ग्राहक हैं तो आपको पेट्रोल-डीजल का रेट जानने करने के लिए  RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा. इस तरह आपको घर बैठे ही अपने मोबाइल पर ही पेट्रोल-डीजल के रेट का जानकारी मिल सकती है. 


यह भी पढ़ें:


Haryana and Punjab Weather Update: शिमला से भी ज्यादा ठंडे हो गए हरियाणा के ये शहर, तो पंजाब में शीतलहर की चेतावनी