(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punajb & Haryana Weather: पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड से गिरा तापमान, 21 से 25 जनवरी के बीच ओलावृष्टि की संभावना
Weather Today:पंजाब और हरियाणा में फिलहाल सुबह और रात को न्यूनतम पारा लगातार नीचे जा रहा है. वही दोपहर में तापमान अब बढ़ने लगा है. 23 से 24 जनवरी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
Haryana & Punjab weather Today: लंबे समय से पंजाब और हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की ठंड से अब लोगों को राहत मिलने के आसार है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार आने वाली 21 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिससे पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर (Cold Wave) और ओलावृष्टि की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 21 से 25 जनवरी के बीच हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है.
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली है हवाएं
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार 23 से 24 जनवरी के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवाएं भी चल सकती है. वही हिमालय क्षेत्र में 21 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाले है जिससे हिमालयी क्षेत्र में भी बारिश की संभावना है. वही चंडीगढ़ में बुधवार सुबह का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस है. वही अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा पटियाला में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस और लुधियाना में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस है. वही बात अगर हरियाणा के जिलों की करें तो अंबाला में आज न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस है. हिसार में 3 तो करनाल 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है.
पंजाब में कई सालों बाद पारा पहुंचा 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे
पंजाब में शहरों में लगातार पारा गिर रहा है. सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक मोहाली जिले को छोड़कर बाकि सभी जिलों में पारा 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. पंजाब में ऐसा कई सालों बाद हुआ है कि पारा 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे गया हो. वही हरियाणा के हिसार में मंगलवार रात का न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा में दोपहर का तापमान अब बढ़ने लगा है. मंगलवार की दोपहर तापमान में आधा डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: 'खुश हूं कि निकम्मे नेता बीजेपी में चले गए', होशियारपुर में बोले राहुल गांधी