(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana & Punjab weather Today: हरियाणा और पंजाब में शीतलहर छुड़ा रही है कंपकंपी, सूरज की रोशनी पर कोहरा हावी
Weather Today: शीतलहर की वजह से हरियाणा और पंजाब में ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों में हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
Haryana & Punjab weather Today: नए साल की शुरुआत के साथ ही हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) में शीत लहर की स्थिति वापस लौट आई है. हरियाणा-पंजाब के कई इलाकों में आज घना कोहरा (FOG) छाया हुआ है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में भी पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अनुमान जताया है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण अगले एक-दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) की अगर बात करें तो यहां आज सुबह न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस है.
पंजाब और हरियाणा के शहरों में न्यूनतम तापमान
अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस है.
पटियाला में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस है.
लुधियाना में न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस है.
अंबाला में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस है.
हिसार में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस है.
करनाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस है.
सर्दी के साथ कोहरा बन रहा है आफत
बीते रविवार की अगर बात करें तो सर्दी के बीच कोहरा लोगों के लिए आफत बन रहा. पंजाब और हरियाणा में जहां दोपहर के समय सूर्य देव ने अपने दर्शन जरूर दिए मगर शीतलहर (Cold Wave) ने ठंड बढ़ाए रखी. रविवार को छुट्टी होने के चलते लोगों ने अपना दिन घरों में बिताया. वही दोपहर के बाद लोग अलाव तपते हुए दिखाई दिए. हरियाणा और पंजाब में चल रही शीतलहर को लेकर चिकित्सकों (Doctors) का कहना है कि सुबह और रात के वक्त चलने वाली बर्फीली हवाएं सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. बच्चों और बुजुर्गों को पूरी तरह गर्म कपड़े पहनकर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए.
तापमान में लगातार आ रहा है उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और पंजाब में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. वही 3 जनवरी को सुबह-शाम घने कोहरे के साथ-साथ अधिकतम तापमान (Temperature) 18 और न्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Punjab News: CM भगवंत मान ने बादल और ढींडसा पर साधा निशाना, संगरूर मेडिकल कॉलेज का काम रुकवाने के लिए बताया जिम्मेदार