Haryana & Punjab Weather Forecast: हरियाणा-पंजाब में सर्द हवाओं का सितम, अगले 15 दिनों तक धूप निकलने की संभावना, ठंड होगी कम
Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब के मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. दोपहर में जहां धूप से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. वही सुबह और शाम को ठंड का सितम जारी है.
![Haryana & Punjab Weather Forecast: हरियाणा-पंजाब में सर्द हवाओं का सितम, अगले 15 दिनों तक धूप निकलने की संभावना, ठंड होगी कम haryana and punjab weather haryana and punjab temperature haryana and punjab cold wave Haryana & Punjab Weather Forecast: हरियाणा-पंजाब में सर्द हवाओं का सितम, अगले 15 दिनों तक धूप निकलने की संभावना, ठंड होगी कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/03/bfaa2bc1945c5ab6a4ca11382db67f7d1675388323297449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखा जा सकता है. बारिश के बाद चल रही ठंडी हवाओं ने एक बार फिर मौसम की ठंडक बढ़ा दी है. दोपहर में जहां धूप खिली रहती है वही सुबह और रात को ठंड का सितम जारी है. लेकिन इस ठंड से अब जल्द ही निजात मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अब अगले 15 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और अच्छी खासी धूप निकलने की संभावना है. हालांकि इस दौरान ठंड तो होगी लेकिन कम.
पहाड़ी क्षेत्रों में हो सकती है बारिश और हिमपात
वहीं बात करें अगर पहाड़ी क्षेत्र की तो पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय तक पहुंचने की उम्मीद है. आज या कल में वहां बारिश और हिमपात हो सकता है. बारिश और हिमपात की गतिविधियां जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा और उत्तराखंड में सबसे कम देखी जाएगी. इन गतिविधियां पर 5 फरवरी के बाद लंबे ब्रेक की उम्मीद है. पहाड़ी क्षेत्रों की इन गतिविधियों की वजह से रात के तापमान में गिरावट हो सकती है तो अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
पंजाब-हरियाणा के शहरों में आज का न्यूनमत तापमान
- दोनों प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ में आज न्यूनमत तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस है.
- अमृतसर में आज न्यूनमत तापमान 8 डिग्री सेल्सियस है.
- पटियाला में आज न्यूनमत तापमान 9 डिग्री सेल्सियस है.
- लुधियाना में आज न्यूनमत तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस है.
- अंबाला में आज न्यूनमत तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस है.
- हिसार में आज न्यूनमत तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस है.
- करनाल में आज न्यूनमत तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस है.
वही बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो दिल्ली- एनसीआर के लोगों को सर्दी से जल्द राहत मिलने वाली है. लेकिन उससे पहले 9 फरवरी तक बीच-बीच में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा. राजधानी और एनसीआर के लोगों को सर्द हवाएं सुबह और शाम को परेशान करने वाली है. वही दोपहर में तापमान लगातार बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Budget Session: सीएम खट्टर बोले- 20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)