Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा- पंजाब में बदला मौसम, कई शहरों में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड
Haryana & Punjab : हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में रविवार दोपहर को हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. वही 31 जनवरी से 2 फरवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
Haryana & Punjab Weather Today: हरियाणा और पंजाब में रविवार से बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिससे दोनों राज्यों के कई शहरों का तापमान (Temperature) सामान्य से नीचे चला गया. वही सोमवार सुबह भी हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है. बारिश की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार दोपहर बाद बारिश होने के और ज्यादा आसार है. वही 31 जनवरी से 2 फरवरी तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
शीतलहर से छूटी लोगों की कंपकंपी
पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मैदानी इलाके फिर ठंड की चपेट में आ गए हैं. हरियाणा के रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, करनाल और महेन्द्रगढ़ में आज सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी जारी है. हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ शीतलहर का प्रकोप भी दिखाई दिया. शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूटती रही. दोपहर से शुरू हुई बूंदाबांदी रविवार देर शाम तक जारी रही. वही दिनभर बादल छाए रहने से सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हो पाए. हरियाणा के कई जिलों में हुई बारिश से फसलों (Crops) को फायदा मिलने वाला है.
पंजाब-हरियाणा के प्रमुख शहरों में आज का तापमान
पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस है. वही अमृसर में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस तो पटियाला में 14.2 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा लुधियाना में 14.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस है. वही हिसार में 13.8 डिग्री सेल्सियस तो करनाल में 5.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है.
वही आपको बता दें कि मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली (Delhi) के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. वही हरियाणा-पंजाब के अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश,राजस्थान, उत्तर और पश्चिमी मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.
यह भी पढ़ें: Punjab: अमृतसर में पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार, पांच किलो हेरोइन और 12.15 लाख रुपये भी बरामद