Haryana Weather Alert: पंजाब और हरियाणा में ठंड लगातार कहर बरपा रही है. शीतलहर की ठंडी हवाओं ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. वही कोहरे से चारों तरफ विजिबिलिटी कम हो गई है. जिससे यातायात के साधन सड़कों पर रेंगते से नजर आ रहे है. मौसम विभाग ने तो हरियाणा में पहले ही 11 जनवरी देर रात या 12 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना जताई है.
चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा में कितना है न्यूनतम तापमान
चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 8.09 डिग्री सेल्सियस है. वही अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा पटियाला में न्यूनतम तापमान 9.02 और लुधियाना में 10.6 डिग्री सेल्सियस है. वही हरियाणा के अंबाला में 9 डिग्री सेल्सियस तो हिसार में 4.02 और करनाल में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान है.
सोमवार को भी जारी रहा ठंड का कहर
हरियाणा और पंजाब में ठंड का कहर सोमवार को भी जारी रहा. दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, हरियाणा का सबसे ठंडा जिला महेन्द्रगढ़ रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को दिनभर हरियाणा के अधिकांश जिलों में मौसम साफ रहा है. हालांकि न्यूनतम तापमान कम ही बना रहा. वही ठंड को जहां गेहूं और सरसों के लिए फायदेमंद माना जाता है. ठंड से सब्जियां खराब होने लगी है. सब्जियों का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है.
ठंड से बचाव जरूरी
पंजाब और हरियाणा में बढ़ती ठंड को देखते हुए डाक्टर्स ने लोगों को शीतलहर और सर्दी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है. सर्दी से बचने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहने. इसके अलावा घरों की खिड़कियों दरवाजों को बंद रखे. सर्दी, जुकाम, खांसी, फ्लू जैसी बीमारियां ठंड के ज्यादा देर संपर्क में रहने से होती है तो ठंड से बचकर रहे और अगर इस तरह की बीमारियों के कोई लक्षण नजर आए तो तुरन्त डॉक्टर को दिखाएं.