Haryana & Punjab weather Today:  पहाड़ो से सटे राज्यों में ठंड का कहर अभी भी जारी है. सुबह और शाम चलने वाली ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हुई बूंदाबांदी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों में सोमवार दोपहर के बाद हल्की बारिश देखने को मिली और कई जगह बादल छाएं रहने की वजह से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो पाए. 


आज से दो फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना
कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि हरियाणा के कई जिलों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसल के लिए ये बारिश वरदान साबित होगी. मौसम विज्ञानिकों का भी मानना है इस बारिश से फसलों को कोई नुकसान नहीं होगा. वही मौसम विभाग ने अब 31 जनवरी से 2 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर दक्षिण हरियाणा में देखा गया है. उत्तर हरियाणा के जिलों में ही बारिश हुई है. हिसार, सिरसा और फतेहाबाद में बारिश नहीं हुई. दक्षिण हरियाणा के जिलों में जब बारिश हुई तो इन जिलों में मौसम परिवर्तनशील बना रहा.


पंजाब के शहरों में न्यूनतम तापमान
पंजाब हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.08 डिग्री सेल्सियस
अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस
पटियाला में न्यूनतम तापमान 11.02 डिग्री सेल्सियस
लुधियाना में न्यूनतम तापमान 18.06 डिग्री सेल्सियस 


हरियाणा के शहरों में न्यूनतम तापमान
अंबाला में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस
हिसार में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस
करनाल में न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस


वही बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो वहां मौसम रोज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश से राहत और तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट ने घने कोहरे की वजह से यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया है. 


यह भी पढ़ें: Chandigarh Bomb Threat: चंडीगढ़ में नाइट क्लब में बम होने की बात निकली फर्जी, कॉल करने वाले की तलाश में जुटी पुलिस