Haryana-Punjab Weather Update: हरियाणा और पंजाब में सर्दी का सितम, बढ़ रही ठंड और लुढ़कता जा रहा है पारा
Haryana-Punjab Weather News: हिमाचल प्रदेश के बढ़ी ठंड का असर अब हरियाणा और पंजाब में भी दिखाई देने लगा है. हरियाणा और पंजाब में 18 से 20 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना है.
Haryana-Punjab Weather Update: देश के लगभग ज्यादातर राज्यों में ठंड बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा और पंजाब समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत में तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा. मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. हरियाणा में दिन और रात का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है.
सुबह-शाम के समय हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड अपने तीखे तेवरों से आगाज किए हुए हैं. इससे पारा लगातार लुढ़कने लगा है और कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है. हालांकि, दिनभर सूर्यदेव की चमकदार धूप खिली रहने से दिन के तापमान सामान्य बने हुए हैं. वहीं हरियाणा में आज सूर्योदय 7 बजकर 15 मिनट पर हुआ, जबकि 5 बजकर 24 मिनट पर सूर्य अस्त होगा. पंजाब की बात करें तो आज पंजाब में सूर्योदय 7 बजकर 19 मिनट पर उदय होगा और 5 बजकर 28 मिनट पर अस्त होगा. हवा की गति हरियाणा में 5 किमी प्रति घंटे रहने वाली है तो पंजाब में हवा की गति 4 किमी प्रति घंटे रह सकती है.
हिमाचल के शहरों में बढ़ी ठंड का हरियाणा-पंजाब में असर
हिमाचल प्रदेश के चंबा, मनाली, स्पीति वैली और शिमला में बढ़ने वाली ठंड का असर हरियाणा और पंजाब में भी दिखाई दे रहा है. हरियाणा में कई जिलों में अगले पांच दिनों में हल्का कोहरा होने की संभावना तो न्यूनतम तापमान में 4-5 दिनों में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हरियाणाऔर पंजाब समेत दिल्ली में 18 से 20 दिसंबर तक शीत लहर चलेगी. इसके लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा और पंजाब के प्रमुख शहरों का तापमान
चंडीगढ़ में 8.2 डिग्री सेल्सियस
अंबाला में 9.00 डिग्री सेल्सियस
हिसार में 6.00 डिग्री सेल्सियस
करनाल में 8.02 डिग्री सेल्सियस
अमृतसर में 11.00 डिग्री सेल्सियस
पटियाला में 6.08 डिग्री सेल्सियस
लुधियाना में 18.06 डिग्री सेल्सियस
यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में रोडवेज बस कर्मचारियों की हड़ताल, हजारों यात्री परेशान