Haryana and Punjab Weather updates: हरियाणा और पंजाब में सर्दी का सितम धीरे-धीरे शुरू हो चुका है. हरियाणा के कई शहर तो शिमला से भी ज्यादा ठंडे हो गए है. शिमला का तापमान गुरूवार को जहां 8 डिग्री रहा तो हरियाणा के गुरुग्राम का तापमान तो 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, पंजाब के कई इलाकों में अगले तीन दिन शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. 


पंजाब का रोपड़ जिला रहा सबसे ठंडा
ठंडी हवाओं की वजह से चंडीगढ़ समेत कई शहरों का तापमान लगातार गिरने लगा है. वही मौसम विभाग ने पंजाब में आज शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब में अब शीतलहर की वजह से ठंड भी बढ़ने की संभावना है. पंजाब के करीब 15 जिलों में गुरुवार को शीतलहर का असर देखा गया. पंजाब में रोपड़ जिला सबसे ठंडा रहा यहां का तापमान 3.9 डिग्री तक पहुंच. पंजाब मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों में धुंध का असर दिखने लगेगा और तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है.


गुरुग्राम में 3.7 डिग्री सेल्सियस तो बालसमंद में 4.2 सेल्सियस रहा तापमान
वही हरियाणा में गुरुग्राम का तापमान तो 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा तो हिसार के बालसमंद का तापमान 4.2 सेल्सियस तक पहुंच गया. प्रदेश में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई है. जिससे आगे आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ने की संभावना है. जहां हरियाणा और पंजाब में सुबह और रात के तापमान में गिरावट लगातार जारी है. वही दोपहर के तापमान में कोई गिरावट नहीं है. दोपहर में वहीं तेज धूप निकल रही है. इसी वजह से अभी बारिश का इंतजार और लंबा हो गया है.    


हरियाणा में सूर्योदय 7 बजकर 13 मिनट पर होगा तो वही सूर्यास्त का समय 5 बजकर 24 मिनट पर रहेगा. वही बात अगर पंजाब की करें तो यहां सूर्योदय 7 बजकर 18 मिनट पर होगा तो वही सूर्यास्त 5 बजकर 27 मिनट पर होगा.


यह भी पढ़ें: Punjab: राज्यपाल की चिट्ठी के बाद CM भगवंत मान बोले- उनके साथ हमारे संबंध अच्छे हैं