NHAI Toll Plaza: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हरियाणा के पलवल और फरीदाबाद के लोगों को राहत देते हुए टोल प्लाजा पर छूट दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर गदपुरी टोल प्लाजा पर पलवल और फरीदाबाद के 211 गांव जो टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे में आते हैं, उनके वाहनों को गदपुरी टोल प्लाजा से आने-जाने के लिए 315 रुपये के महीने के शुल्क पर पास बनाने की सुविधा दी जा रही है.


NHAI ने जारी किए नंबर
एनएचएआई के दिल्ली-आगरा टोल रोड लिमिटेड के परियोजना के अध्यक्ष वैभव शर्मा ने एक बयान जारी करके ये जानकारी दी है. शर्मा ने बताया कि महीने में जो पास बनेगा उसपर मासिक रिचार्ज कराने के बाद टोल प्लाजा से किसी भी समय कितनी भी बार आ-जा सकते हैं. टोल प्लाजा के मासिक पास बनवाने के लिए लोगों को एनएचएआई के टोल फ्री नंबर-7217017301 और वॉट्सऐप नंबर 9634974084 पर संपर्क करना होगा. वैभव शर्मा ने आगे बताया कि टोल प्लाजा से बाइक, ऑटो के सात में कृषि से जुड़ी गाड़ियों को आना-जाना फ्री रहेगा. एनएचएआई के इस कदम से आसपास के लोगों को राहत मिली है.


Haryana Local Body Election 2022: निकाय चुनाव के लिए 19 जून को होगा मतदान, 22 जून को घोषित किए जाएंगे नतीजे


एनएचएआई लगाएगा कैंप
संबंधित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के प्रतिनिधि टोल फ्री नंबर और वॉट्सऐप नंबर पर बताए गए निर्धारित समय और जगह पर पहुंचकर कैंप लगाएंगे. जहां पर वाहन मालिक अपना मासिक पास बनवा सकते हैं. मासिक पास बनवाने के लिए कैंप के आयोजन के लिए वाहन धारकों को समय और जगह चुनना होगा. मासिक पास के लिए वाहन मालिक का सत्यापित स्थायी पता, आधार कार्ड और वाहन की आरसी अनिवार्य है.


Haryana News: कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस हाईकमान को निशाने पर लिया, कहा- दबाव में लिए जा रहे हैं फैसले