Haryana: Apple कंपनी आईफोन, मोबाइल या घड़ियों के स्मार्ट फीचर्स की वजह से काफी पॉपुलर है. लेकिन ऐप्पल की स्मार्ट वॉच (Apple Smart Watch) इन दिनों हेल्थ फीचर्स की वजह से भी काफी फेमस हो रही है. यहां तक कि ये घड़ी लोगों की जिंदगी भी बचा रही है. दरअसल हरियाणा से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां ऐप्पल की स्मार्ट वॉच की बदौलत एक डेंटिस्ट की जान बचाई जा सकी है. चलिए यहां जानते है ये पूरा वाकया क्या है
ऐप्पल की स्मार्ट वॉच से डेंटिस्ट की ईसीजी में दिक्कत का पता चल सका
दरअसल हरियाणा के यमुना नगर के नितेश चोपड़ा नाम के एक डेंटिस्ट ने पिछले साल अपनी पत्नी को ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 गिफ्ट की थी. चोपड़ा को हाल ही में कुछ सीने में दर्द महसूस हो रहा था, जिसे देखते हुए उनकी पत्नी ने ऐप्पल वॉच पर ईसीजी लेने का सुझाव दिया.
ईसीजी में अनियमितता देखने के बाद दंपती अस्पताल में इसकी जांच कराने गए और एंजियोग्राफी के बाद पता चला कि चोपड़ा की धमनियों में 99.9 प्रतिशत का भयानक ब्लॉकेज था. एक सर्जरी और अस्पताल में कुछ दिन रहने के बाद, चोपड़ा को उनके दिल में एक स्टेंट के साथ छुट्टी दे दी गई.
डेंटिस्ट की पत्नी ने ऐप्पल के सीईओ को भेजा मैसेज
वहीं डेंटिस्ट की पत्नी नेहा ने ऐप्पल के सीईओ टिक कुक को मैसेज भेजा है. उन्होंने कहा कि ऐप्पल वाच की वजह से ही उनके पति की जान बच सकी है. नेहा ने कहा, "हम लकी थे कि कुछ भी बुरा नहीं हुआ. यह ऐप्पल वॉच की बदौलत ही संभव हुआ है जिसकी वजह से पता चल सका कि उनके पति को कितनी बडी समस्या थी. नेहा ने कहा कि उनके पति 30 के दशक की शुरुआत में हैं इसलिए उन्होंने ये कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी धमनी में ब्लॉकेज हो सकता है.”
ऐप्पल के सीईओ ने किया ये रिप्लाई
वहीं ऐप्पल के सीईओ टीक कुक ने भी ईमेल का रिप्लाई करते हुए नेहा को अपनी स्टोरी शेयर करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि, “ हमें खुशी है कि नितेश चोपड़ा का सही समय पर इलाज हो सका. इसके साथ ही उन्होंने दंपत्ति को शुभकामनाएं भी दी.
क्या है ईसीजी फीचर
बता दें कि ऐप्पल वॉच सीरीज 4 और उसके बाद के वर्जन में ईसीजी का फीचर भी है जो आपके दिल की धड़कन को मापता है और उसकी रिपोर्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में सेव भी कर देता है. यह वॉच हार्ट बीट तेज होने और कम होने पर नोटिफिकेशन भी भेजता है. इसकी ईसीजी रिपोर्ट को एफडीए ने भी अप्रूव्ड कर रखा
ये भी पढ़ें
Punjab Rajya Sabha Election: आप उम्मीदवारों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पंजाब के साथ धोखा करार दिया