Naveen Naru Arrested: हरियाणा कलाकार नवीन नारू रेप के केस में अरेस्ट, सपना चौधरी के साथ भी कर चुके हैं कई फेमस गाने
Naveen Naru Rape Case: सपना चौधरी के साथ कई हिट गानों में काम करने वाले नवीन नारू को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एक महिला ने उसपर दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए थे.
![Naveen Naru Arrested: हरियाणा कलाकार नवीन नारू रेप के केस में अरेस्ट, सपना चौधरी के साथ भी कर चुके हैं कई फेमस गाने Haryana artist Naveen Naru arrested in rape case also released famous songs with Sapna Choudhary Naveen Naru Arrested: हरियाणा कलाकार नवीन नारू रेप के केस में अरेस्ट, सपना चौधरी के साथ भी कर चुके हैं कई फेमस गाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/06/79d3086cb24439d7bf6c92a2d7c71a991701827295570743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: कई सुरपहिट गानों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने वाले हरियाणा कलाकार नवीन नारू द्वारा एक महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. नवीन नारू को हांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी नवीन नारू की कार को भी बरामद किया है. करीब 18 दिन पहले हांसी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि वो तीन साल पहले नवीन नारू के संपर्क में आई थी.
नवीन नारू ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उससे दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. तीन सालों से ब्लैकमेलिंग का सिलसिला चल रहा था. विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी. महिला की शिकायत पर महिला पुलिस थाने में नवीन नारू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. दुष्कर्म के इस मामले में पैसे के गबन के भी आरोप लगे थे. जिसको लेकर पुलिस ने बैंक खातों की डिटेल ली है. इसके बाद दुष्कर्म के मामले में नवीन नारू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं पैसे के लेनदेन के मामले की जांच की जा रही है.
सपना चौधरी के साथ किए कई सुपरहिट गाने
नवीन नारू ने हरियाणा डांसर सपना चौधरी के साथ कई हिट गाने भी दिए है. 'बलम अल्टो' काफी हिट भी हुआ था. इनके अलावा नवीन नारू ने काजल, लीले की मम्मी, कोर्ट की धमकी, लाडू और अनेक हरियाणा गाने भी किए है. यहीं नही नवीन नारू अक्सर पुलिस के राहगिरी कार्यक्रम में शामिल होते रहते है. इसके अलावा नवीन नारू ने गानों में भी रोल किया है. हरियाणा फिल्म विदेश बहु में नवीन नारू ने काम किया है. सपना चौधरी के अलावा नवीन नारू कई फेमस चेहरों के साथ काम कर हरियाणवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके है.
यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi: राजपूत करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या, सूरजपाल अम्मू बोले- 'यह क्षत्रिय समाज...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)