Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी बीच आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसपर दोनों पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है. आप के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक ने गुरुवार को फतेहाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि उनकी जेजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं चल रही है. वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने जींद में कहा कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है.


पूर्व डिप्टी सीएम चौटाला ने आगे कहा कि यह मीडिया है जो इस तरह के गठबंधन के बारे में बात करता रहता है. वहीं संदीप पाठक की तरफ से कहा गया कि उनकी पार्टी जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है.


‘गठबंधन को लेकर भ्रम न फैलाएं’
AAP नेता संदीप पाठक ने गुरुवार को दो बैठकें की. एक फतेहाबाद में सिरसा और हिसार लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ और दूसरी भिवानी में महेंद्रगढ़ और रोहतक लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ. जेजेपी के साथ गठबंधन की संभावना के सवाल पर संदीप पाठक ने कहा कि हम नहीं जानते कि जेजेपी किस पार्टी से गठबंधन कर रही है.


संदीप पाठक ने कहा, "मैं दुष्‍यंत चौटाला से कहना चाहता हूं कि गठबंधन को लेकर भ्रम न फैलाएं. वहीं उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं वो उनकी पार्टी को बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं." पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और लोगों को अरविंद केजरीवाल की गारंटी के बारे में जागरूक करेंगे, उन्हें बदलाव के लिए वोट करने की अपील करेंगे.


‘विधानसभा की चाबी हमारे पास होगी’
वहीं जींद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. जेजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेंगी. विधानसभा की चाबी हमारे पास होगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वे किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे, चौटाला ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है. जब उनसे AAP से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनका तो पहले से ही कांग्रेस (इंडिया ब्लॉक का हिस्सा) के साथ गठबंधन है.


यह भी पढ़ें:नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड लाया गया दिल्ली, पंजाब पुलिस हांगकांग से लाई भारत