Haryana Assembly Election 2024: निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है. चुनाव के तारीख के ऐलान के बाद हरियाणा में सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है. 


स्वतंत्रता दिवस के अगले ही हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान ने भारतीय जनता पार्टी को भी सरप्राइज कर दिया है. सियासी जानकारों के मुताबिक, शायद बीजेपी हरियाणा में इतनी जल्दी चुनाव की उम्मीद नहीं कर रही थी. 


बीजेपी चुनाव के ऐलान से सरप्राइज?
इसका अंदाजा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस कांफ्रेंस से लगाया जा सकता है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जब इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें कल विधानसभा चुनाव के ऐलान की जानकारी थी. इस पर सीएम सैनी ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी.


प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले पहले अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कल अचानक चुनाव का ऐलान हो गया, इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए तैयार है. मुझे चुनाव की तारीख के ऐलान वाले दिन से एक दिन पहले तक इस बात की जानकारी नहीं थी.


'बीजेपी तीसरी बार बनाएगी सरकार'
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भले चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है, मगर जो फैसले हमने लिए हैं वह हम तीसरी बार सरकार बनने के बाद उन्हें पूरा करेंगे. उन्होंने दावा किया भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा में जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी.


हरियाणा विधानसभा चुनाव का शेड्यूल
बता दें, शुक्रवार (17 अगस्त) को निर्वाचन आयोग ने हरियाणा की सभी 90 विधासभा सीटों पर एक चरण में चुनाव कराने का ऐलान किया है. चुनाव आयोग के जरिये जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हरियाणा के सभी विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.


विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाल प्रत्याशी 12 सिंतबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 13 सिंतबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 16 सिंतबर 2024 को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. प्रदेश की सभी 90 सीटों पर एक चरण में 1 अक्टूबर 2024 को चुनाव होगा और मतों गणना 4 अक्टूबर 2024 को होगी. 


ये भी पढ़ें: हरियाणा में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद तेज हुई जुबानी जंग, सुरजेवाला बोले- 'ऐसा सगा नहीं जिसे..'