Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावा किया है कि राज्य में सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है, यहां वोट काटने वालों की कोई जगह नहीं है.


हुड्डा से मायावती की पार्टी बीएसपी और आईएनएलडी (इनेलो) के बीच हुए गठबंधन को लेकर सवाल किया गया था. इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) ने आज (गुरुवार, 11 जुलाई) ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाथ मिलाने का फैसला किया है.


कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव?


गठबंधन के नेताओं ने इनेलो नेता अभय चौटाला को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाने का भी फैसला किया है. सीट बंटवारे के तहत हरियाणा की 90 सीटों में से बीएसपी 37 पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी की सीटों पर इनेलो लड़ेगी.


चंडीगढ़ के बाहरी इलाके नयागांव में बसपा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौटाला ने कहा, ‘‘हरियाणा में हमने आगामी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया है. आज, आम जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने का मन बना लिया है जिसने पहले 10 साल तक राज्य को लूटा.’’


अभय सिंह चौटाला होंगे सीएम चेहरा


वहीं बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने कहा कि अगर गठबंधन राज्य में सत्ता में आता है तो अभय चौटाला मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल विधानसभा चुनाव लड़ने तक सीमित नहीं होगा और हम भविष्य में राज्य में अन्य चुनाव भी मिलकर लड़ेंगे.


गठबंधन की घोषणा के बाद मायावती ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बीएसपी और इनेलो जन विरोधी दलों को हराने और एक नई गठबंधन सरकार बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रमुख मायावती ने कहा कि सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर पूरी तरह सर्वसम्मति है.


2019 में क्या हुआ?


2019 के विधानसभा चुनाव में इनेलो को एक सीट मिली थी. वहीं बीएसपी खाता खोलने में भी नाकामयाब रही. फरवरी 2019 में बीएसपी ने इनेलो के साथ अपना करीब 9 माह पुराना गठबंधन तोड़ दिया था. इनेलो उस वक्त हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल था. चौटाला परिवार में फूट के बीच यह कदम उठाया गया था.


इनेलो और बसपा ने हरियाणा में हाल में लोकसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा था और दोनों को करारी शिकस्त मिली थी.


BJP के खिलाफ कांग्रेस चलाने जा रही है बड़ा कैंपेन, भूपेंद्र हुड्डा बोले- 'चुनाव में जो संकेत आए हैं उससे...'