Haryana News: हरियाणा में चुनाव की घोषणा के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की प्रतिक्रिया आई है. मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस की जीत का भी दावा किया. 


हुड्डा ने कहा, "अक्टूबर चार , बीजेपी हरियाणा से बाहर. हमें सभी जिलों में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और उस आधार पर मैं बोल सकता हूं कि कांग्रेस की सरकार हरियाणा में बनने वाली है.  ये सरकार महज वेब पोर्टल की सरकार है. मैं एक लाइन में ही बोलता हूं कि अक्टूबर चार, बीजेपी हरियाणा से बाहर."


वहीं, हरियाणा कांग्रेस प्रेसिडेंट उदयभान सिंह ने कहा, "हरियाणा की जनता बीजेपी के कुशासन से छुटकारा चाहती है. आज उसकी शुरुआत हो चुकी है. हाथ बदलेगा हालत और कांग्रेस से ही आस. हरियाणा की जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है."


हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे और 4 अक्टूबर को मतगणना कराई जाएगी. इसकी घोषणा भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को की है. राज्य के सभी 90 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे जिसके लिए पांच सितंबर को नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. यानी हरियाणा में अब चुनाव की तैयारियों के लिए डेढ़ महीने का समय है. 






लोगों ने कांग्रेस को लाने का बना लिया मन- हुड्डा
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''हरियाणा में कांग्रेस तैयार है और लोग भी तैयार हैं. लोगों ने कांग्रेस को सत्ता में लाने का फैसला कर लिया है.''


इस बार हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है क्योंकि लोकसभा चुनाव के नतीजे से कांग्रेस बहुत उत्साहित है जिसे यहां पांच सीटों का फायदा हुआ है और बीजेपी को पांच सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है. इन दोनों के अलावा यहां दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी अपनी किस्मत आजमा रही है जिससे बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती मिलने के आसार हैं. 


ये भी पढे़ं- Haryana Election 2024 Dates: हरियाणा में खत्म हुआ विधानसभा चुनाव का इंतजार, ECI ने की तारीखों की घोषणा