हरियाणा में कौन बिगाड़ेगा BJP-कांग्रेस का खेल? ऐसे बदल सकते हैं जीत-हार के समीकरण, समझें पूरा गणित
Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं. बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने के लिए, वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दल कांग्रेस सत्ता के मुख्य दावेदार हैं, लेकिन यहां तीसरा कारक भी है जो दोनों बड़ी पार्टियों में से किसी का भी खेल बिगाड़ने की क्षमता रखता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि क्षेत्रीय दल और निर्दलीय विधानसभा चुनावों में कितना समर्थन हासिल कर पाते हैं. हाल के लोकसभा चुनावों में राज्य में विपक्षी वोटों के एकजुट होने से बीजेपी की सीटों की संख्या घटकर पांच रह गई और शेष सीट कांग्रेस के खाते में चली गईं.
सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को उम्मीद है कि अब छोटी पार्टियां अधिक वोट हासिल करेंगी, जैसा कि अक्सर विधानसभा चुनावों में होता है. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस नेताओं को विश्वास है कि एक अक्टूबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दों की अनुपस्थिति में बीजेपी से दूरी रखने वाले मतदाताओं की लामबंदी और तेज होगी.
‘गैर-बीजेपी वोटों में सेंध लगाने की कोशिश करेगी BJP’
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) का गठबंधन, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) और 2019 में जीत हासिल कर चुके कई निर्दलीय विधायक राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जजपा और इनेलो (जिसका नेतृत्व दुष्यंत सिंह चौटाला के चाचा अभय सिंह चौटाला कर रहे हैं) तथा विधायक बलराज कुंडू जैसे निर्दलीय उम्मीदवारों को मुख्य रूप से जाटों से समर्थन प्राप्त है. वहीं बीजेपी का मानना है कि वे गैर-बीजेपी वोटों में सेंध लगाएंगे. हरियाणा में 26 प्रतिशत से ज्यादा आबादी के साथ जाट सबसे बड़ा जाति समूह है. बसपा का समर्थन मुख्य रूप से दलितों के एक वर्ग तक ही सीमित है.
भूपेंद्र हुड्डा ने क्षेत्रीय दलों को बताया वोट कटवा
हाल में ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ एक साक्षात्कार में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्षेत्रीय दलों को वोट कटवा करार दिया था. उन्होंने कहा था कि कोई भी इन पाटियों को वोट नहीं देगा. जजपा को लोकसभा चुनाव में एक प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे. पिछले विधानसभा चुनाव में उसे करीब 15 प्रतिशत वोट और 10 सीट मिली थीं. जजपा अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, क्योंकि अब उसके पास केवल तीन वफादार विधायक बचे हैं, जिनमें दुष्यंत सिंह चौटाला और उनकी मां नैना सिंह चौटाला शामिल हैं. विधानसभा चुनाव अभियान में शामिल बीजेपी नेताओं ने भरोसा जताया है कि चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ पार्टी का पारंपरिक गैर-जाट वोट लामबंद होगा, जिससे उसे तीसरी बार सत्ता में बने रहने में मदद मिलेगी.
कांग्रेस के भीतर गुटबाजी का फायदा उठा सकती है बीजेपी
हरियाणा में 90 विधानसभा सीट हैं. अगर बीजेपी कांग्रेस के भीतर गुटबाजी से लाभ उठाने की उम्मीद कर भी रही है, लेकिन पार्टी के लिए चिंता का विषय यह है कि विधानसभा चुनाव में उसका वोट प्रतिशत अक्सर लोकसभा चुनावों की तुलना में काफी कम हो जाता है. वर्ष 2014 में हरियाणा में पहली बार बहुमत हासिल करने के बाद, बीजेपी 2019 में 40 सीटों पर सिमट गई और उसने जजपा के समर्थन से सरकार बनाई. बीजेपी ने हरियाणा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब को क्रमश चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस में शामिल हुए ईश्वर सिंह, हाल ही में JJP से दिया था इस्तीफा