Haryana News: हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) का गठबंधन टूटने की चर्चाएं जोरों पर हैं. पिछले दिनों भी बीजेपी-जेजेपी के नेताओं के बीच जुबानी खींचतान देखने को मिली थी. फिर बीच में मामला शांत पड़ गया था. दोनों पार्टियों के नेता गठबंधन में चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे. लेकिन, अब जेजेपी ने कुछ ऐसा किया है, जिससे लगता है कि वो अकेले ही विधानसभा चुनाव लड़ने वाली है. दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने एक नया पोस्टर लॉन्च किया है. इस पोस्टर में लिखा है 'अबकी बार हरियाणा की पुकार, देवीलाल के सपनों की सरकार.'


बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को प्रदेश प्रभारी बिप्लव कुमार देव और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी तल्ख बयान दे चुके हैं. धनखड़ ने कहा था कि यह चुनावी गठबंधन नहीं है, बल्कि सरकार चलाने के लिए गठबंधन है. इसके अलावा प्रभारी बिप्लव कुमार देव की तरफ से उचाना से प्रेमलता को अगला विधायक बताया गया था, जबकि इस सीट से खुद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक है.


'जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर एहसान नहीं किया'


दुष्यंत चौटाला की तरफ से बीजेपी प्रभारी पर पलटवार करते हुए कहा गया था कि किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं नहीं दे सकता. फिर बिप्लव कुमार देव ने दुष्यंत चौटाला के बयान पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई एहसान नहीं किया है. उसके इसके बदले में जेजेपी के कई विधायकों को मंत्री बनाया गया है.


राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ रही है जेजेपी


जेजेपी राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी के बिना गठबंधन के चुनाव लड़ रही है. ऐसे में अब हरियाणा में यहीं माना जा रहा है जेजेपी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इसको लेकर जेजेपी ने पोस्टर जारी कर कुछ इस ओर ही इशारा किया है. जेजेपी के इस पोस्टर में ताऊ देवीलाल, अजय चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और डॉ. भीमराव आंबेडकर के फोटो लगे हैं. इसपर लिखा है कि हरियाणा में देवीलाल के सपनों की सरकार.


चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका


वहीं लोकसभा-विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतपाल सांगवान ने पार्टी छोड़ने की घोषणा की है. सतपाल सांगवान ने चरखी दादरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेजेपी ने उन्हें धोखा दिया है. वहीं सांगवान ने संकेत दिए हैं कि वो अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और अगले कुछ महीनों में बीजेपी या कांग्रेस में से किसी एक दल में शामिल हो सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Haryana Road Accident: यमुनानगर में 2 ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जलने से 2 की मौत