Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बीजेपी, पार्टी ने जनसंपर्क अभियान किया शुरू
Haryana Assembly Election 2024: अगले साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रदेश में अभी से सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के कई नेता अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं.
![Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बीजेपी, पार्टी ने जनसंपर्क अभियान किया शुरू Haryana Assembly Election 2024 BJP Leader and Former PWD Minister Rao Narbir Singh Start Campaign ann Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई बीजेपी, पार्टी ने जनसंपर्क अभियान किया शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/b5a68f448887210efe1330eaea9145e31702738316024651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Badshahpur Assembly Constituency News: हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार-1.0 में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे राव नरबीर सिंह ने शनिवार (16 दिसंबर) से बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की. इससे पहले उन्होंने मां शीतला का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मुख्य रुप से बीजेपी जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, नगर निगम गुरुग्राम के कई निवर्तमान पार्षद, निवर्तमान सरपंच समेत 50 से अधिक गांवों की सरदारी ने उपस्थित होकर राव नरबीर सिंह मौजूद रहे, जहां ये सभी स्थानीय नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में बादशाहपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रुप में राव नरबीर सिंह को भारी बहुमत से जिताने का वादा किया.
शनिवार (16 दिसंबर) को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव धनकोट से पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने अपने अभियान का श्रीगणेश किया. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को जनता के सामने साझा किया. राव नरबीर सिंह ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर सरकार में बतौर मंत्री उन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस तरह से लोगों का आज प्यार मिल रहा है, यह भी उनके कार्यों पर मुहर लगा रहे हैं. राव नरबीर सिंह ने कहा ने कहा हमने उम्मीद से ज्यादा काम करवाने का सदा प्रयास किया.
'विकास के जरिये बीजेपी ने रचा इतिहास'
आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग देने की अपील करते हुए बीजेपी नेता राव नरबीर सिंह ने कहा कि "आने वाले समय में विकास का पहिया पहले की तरह आगे भी घूमता रहे, यह जरुरी है. इसी आशा और विश्वास के साथ उन्होंने आगामी चुनाव के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा." उन्होंने कहा कि "देश और प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए मतदाता मजबूती से बीजेपी से जुड़ें. देश को विकास के रास्ते पर ले जाकर भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचा है. हरियाणा को प्रगति के पथ पर बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश को विकसित राज्य बनाया है."
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव फाजिलपुर, पार्षद कुलदीप यादव, पार्षद ब्रह्म यादव, वीरेंद्र यादव चेयरमैन, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सरपंच सुन्दर लाल यादव, विजयपाल सरपंच नाहरपुर, अजीत यादव पूर्व पार्षद, साहबराम पार्षद, पार्षद धर्मबीर, दिनेश सहरावत सरपंच धनकोट, योगेन्द्र सरपंच दौलताबाद, हरिओम सरपंच धर्मपुर, सोनू सरपंच बुढेड़ा, लखन सरपंच शिकोहपुर, जयपाल सरपंच मांकड़ोला, इंद्रजीत सरपंच सैदपुर, धर्मपाल सरपंच पातली, आनंद सरपंच अकलीमपुर, शेरसिंह सरपंच वजीरपुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)