Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले पार्टियों ने कमर कस ली है और जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. मीटिंग का दौर जारी है तो वहीं किस सीट से कौन से नेता को टिकट दिया जाएगा इस पर भी मंथन हो रहा है. इस बीच गुरुग्राम से लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) ने इस बात पर जोर दिया है कि अच्छे लोगों को चुनाव में टिकट देने होंगे क्योंकि पार्टी की हवा में कोई भी विधायक निर्वाचित हो जाता है. 


राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, ''हमें अच्छे लोगों को टिकट दिलानी पड़ेगी. हमारी जिम्मेदारी कि हम अच्छे लोगों को टिकट दिलाएं. पार्टी की हवा के अंदर ऐरे-गैरे नत्थू खैरे भी विधायक बन जाते हैं.'' चुनाव जीतने के बाद सम्मानित करने के लिए बीजेपी की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें राव इंद्रजीत सिंह और चौधरी धर्मबीर सिंह पहुंचे हुए थे. राव इंद्रजीत ने कहा, ''मेरी और धर्मबीर की जिम्मेदारी है कि हम अच्छे लोगों को टिकट दिलवाएं. पार्टी की हवा में तो ऐरे गैरे, नत्थू खैरे भी एमएलए एमपी बन जाते हैं.''


'उम्मीद बनाए रखनी हैं तो अच्छे लोगों को देनी होगी टिकट'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ''उम्मीद 2019 के चुनाव में कम हो गई. जब 90 से केवल 40 ही विधायक बन पाए. ये उम्मीद बरकरार रखनी है चौधरी धर्मबीर सही कह रहे थे कि हमें अच्छे लोगों को टिकट दिलवानी पड़ेगी. अपनी पार्टी से अनुरोध करें. मैं तो उस उच्च कमेटी में बैठता हूं जहां टिकट को लेकर फैसले होते हैं.''


जनता को संबोधित करे हुए राव इंद्रीजत सिंह ने कहा, ''आपकी जिम्मेदारी कि आप अच्छे लोगों को अपना मत दें. हो सकता है कि सभी पार्टी चलाते हैं. हो सकता है गलतियां हो जाएं. पार्टी को ना पता हो कि ये अच्छा व्यक्ति है या नहीं. लेकिन हमारे जैसे लोगों की सिफारिश के ऊपर टिकट दे दी जाती है तो वह व्यक्ति ठीक नहीं है तो फाइनल फैसला कौन करेगा.''


य़े भी पढ़ें - Daljeet Singh Bhana: कौन है दलजीत सिंह भाना, जालंधर पश्चिम उपचुनाव से पहले क्यों रद्द हुई पैरोल?