Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव को लेकर EC की तैयारी लगभग पूरी, बस तारीख के ऐलान का इंतजार
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय टीम ने चंडीगढ़ का दौरा किया है और तैयारियों को लेकर मीडिया को अहम जानकारी भी दी.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तैयारी का जायजा लिया है. यहां कितने पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे और किन-किन स्थानों पर बनाए जाएंगे, इसको लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है.
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू ने चंडीगढ़ का दौरा किया और उन्होंने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी संबोधित किया.
बढ़ाई जाएगी पोलिंग स्टेशन की संख्या
इस बार हरियाणा में पोलिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाई जाएगी. बताया जा रहा है कि 2024 के विधानसभा चुाव 20,629 पोलिंग स्टेशन बनाने की तैयारी है जो कि पिछली बार से 817 पोलिंग स्टेशन ज्यादा होगा. इसमें से 13,497 ग्रामीण इलाकों में और 7,132 शहरी इलाकों में होंगे. हर पोलिंग स्टेशन पर औसतन 977 मतदाता वोट करेंगे.
महिलाओं के हाथ होगी इन पोलिंग स्टेशनों की जिम्मेदारी
उधर, 125 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जिनकी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी. वहीं, 116 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जिनके जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होगी. हर विधानसभा में एक ऐसा पोलिंग स्टेशन भी तैयार किया जाएगा जहां पर वोट डलवाने की जिम्मेदारी दिव्यांग लोगों को सौंपी जाएगी. बता दें कि ऐसी व्यवस्था लोकसभा चुनाव के दौरान भी की गई थी.
27 अगस्त तक मतदाता सूची जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां फिलहाल बीजेपी बीते 10 वर्षों से सत्ता में है जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोक दल और जेजेपी है. बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर 2019 में सरकार बनाई थी लेकिन इसी साल दोनों के बीच गठबंधन खत्म हो गया है. ऐसे में बीजेपी यहां अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. इन सभी पार्टियों के अलावा दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है जिसके नेताओं ने रैलियां करनी शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलेंडर, CM सैनी ने किया 'हर घर हर गृहिणी' पोर्टल लॉन्च