Haryana News: हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी (BJP) एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही बीजेपी ने प्रदेश में अध्यक्ष को बदला. वहीं अब माना जा रहा है कि संगठन में और कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) की जोड़ी चुनावी तैयारियों में जुटी दिखाई दे रही है. चुनाव से पहले प्रदेश में बीजेपी के संगठन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. हरियाणा बीजेपी प्रदेश में एक बार फिर सरकार लाने के लिए जोर शोर से तैयारियां कर रही है.


बीजेपी के संगठन में इस बार प्रदेश के कई मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसको लेकर सरकार और संगठन स्तर पर 24 नवंबर को अहम बैठक बुलाई गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के अलावा इस बैठक में कैबिनेट के मंत्री और विधायक भी शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही इस बैठक में सभी मौजूदा सांसद और 2019 के चुनावों में लोकसभा और विधानसभा के प्रत्याशी रहे नेता भी शामिल होंगे.


इन अहम मुद्दों पर बैठक में हो सकती है चर्चा


24 नवंबर को होने वाली बैठक में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर मंथन किया जा सकता है. इसके अलावा प्रदेश के मौजूदा राजनीति हालातों पर भी चर्चा की जाएगी. विपक्ष की ओर से जिन मुद्दों को लेकर सरकार को निशाना बनाया जा रहा है, उनपर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके साथ ही विपक्षी पार्टी कांग्रेस किस मुद्दे पर क्या रणनीति बना रही है, उसको लेकर भी मंथन किया जाएगा. इस अलावा बैठक में संगठन और पार्टी को मजबूती देने पर भी चर्चा की जाएगी.


इन पदों पर हो सकता है बदलाव


अभी हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष के पद से ओपी धनखड़ को हराकर नायब सिंह सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इसके बाद अब पार्टी में महामंत्रियों को बदले जाने को लेकर चर्चा हो रही है. प्रदेश के बड़े चेहरों को इन पदों पर जगह दी जा सकती है. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संगठन से जुड़े अन्य पदों पर भी बदलाव की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim Singh: जेल से बाहर आने के बाद गुरमीत राम रहीम सिंह का पहला वीडियो आया सामने, जानें- क्या कहा?