हरियाणा में 1 अक्टूब को विधानसभा चुनाव होंगे. सभी सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी और नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान पर सीएम नायब सैनी ने कहा कि 1 अक्टूबर 2024 को हरियाणा की जनता लोकतंत्र के महापर्व के लिए तैयार है.


अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने आगे कहा, "1 अक्टूबर को जनता एक बार फिर पोलिंग बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाएगी और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाएगी. अक्टूबर 4 हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार."






वहीं, पानीपत में के गांव थिराना में आयोजित 'आपकी बेटी हमारी बेटी' कार्यक्रम में कहा कि चुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. तीसरी बार पूर्ण बहुमत में सरकार बनाएंगे. घोषणाएं केवल घोषणाएं नहीं हैं. सभी घोषणाओं को इंप्लीमेंट कर दिया गया. सीएम सैनी ने शुक्रवार (16 अगस्त) को आपकी बेटी हमारी बेटी अभियान के तहत  लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि बेटियों को वितरित कीं. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हमारी सरकार पिछले दस सालों से लगातार मिशन मोड में काम कर रही थी. आने वाले समय में ही हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा के अंदर बड़े मैंडेट के साथ सरकार बनाएंगे. 


सीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढ़ंग से इस चुनाव को पूरा करें. पहली बार त्योहारों से पहले नई सरकार बनने जा रही है, इस सवाल के जवाब में सीएम सैनी ने कहा कि किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. हमने बिना भेदभाव के साथ हरियाणा में सभी लोगों के लिए काम किया है.


बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को ऐलान किया कि हरियाणा की सभी 90 सीटें पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं. हरियाणा में 20,629 मतदान केंद्र होंगे जिनमें करीब 7000 मतदान केंद्र शहरी इलाकों में होंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे हरियाणा के शहरी इलाकों की बहुमंजिला सोसायटी में भी मतदान केंद्रों की स्थापना की जाएगी ताकि मत प्रतिशत बढ़ सके.


Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के ऐलान के बाद BJP पर भड़के सुरजेवाला, 'शकुनी के चौसर की तरह...'