Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कल यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हंसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि आपके आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाएगी और मैं आप लोगों से आशीर्वाद लेने के इरादे से आया हूं."






'जिनके बही खाते फटे हैं वो मांग रहे हिसाब'
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुछ लोगों ने तो कोई काम किया नहीं है, उनके बही खाते फटे हैं और वह जब बोलते हैं तो उनके मुंह से भ्रष्टाचार निकलता है. उन्होंने कहा कि जिनके पास बताने के लिए कुछ नहीं है, ऐसे लोग हमसे हिसाब मांगते हुए घूम रहे हैं.


'डबल इंजन सरकार ने बदली हांसी की तस्वीर'
सीएम सैनी ने कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ इस बात को आप लोगों के सामने कह रहा हूं कि पिछले 10 सालों में हांसी की तस्वीर को हमारी डबल इंजन की सरकार ने बदलने का काम किया है. उन्होंने बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इसी साल 890 करोड़ की लागत से रोहतक महम हंसी नई रेलवे बनकर तैयार हुई है, जिसे सरकार ने आप लोगों को समर्पित किया है.


हरियाणा में बीजेपी के पिछले 10 सालों के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, "राष्ट्रीय राजमार्ग 148 बी का निर्माण और हांसी को पुलिस जिला भी इन्हीं दस सालों के अंदर बनाया गया है. 


सीएम ने हांसी को जिला बनाने पर क्या कहा?
हांसी को जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के ऐलान के आचार संहिता लागू हो गई, इसी वजह से कोई घोषणा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर के बाद हांसी भी जिला बन जाएगा, इसको कोई रोक नहीं सकता है. 


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने हांसी में सीवरेज लाइन और पाइप लाइन बिछाने के लिए 52 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इससे पहले उन्होंने आज एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उन्हें विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो जाएगा यह नहीं पता था.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले JJP की क्या है स्थिति? 10 में से अब बचे हैं महज 4 विधायक