Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद जुबानी जंग तेज होती जा रही है. राजनीतिक पार्टियों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उसके बेटे ने पंजाबियों के लिए जो शब्द बोले हैं, वह शब्द सुनते हुए और बोलते हुए मुझे शर्म आती है.


‘इन्हें पिछड़ों से कोई सरोकार नहीं’ 
सीएम सैनी ने कहा, "जो शब्द भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उसके बेटे ने बोले हैं, उसको पूरा प्रदेश नहीं बल्कि पूरा देश देख रहा है. वो एक ऐसे विस्थापित व्यक्ति थे, जिनके ऊपर एक आफत गिर गई. कौन कहता है कि मैं अपने घर और जमीन को छोड़कर टेंट में रहना शुरू कर दूं. किस प्रकार की भाषा इन लोगों (हुड्डा) ने उन लोगों (पंजाबियों) के लिए बोली है. इनको सबक सिखाने का काम वहीं लोग करेंगे."


नायब सैनी ने आगे कहा, "आज इनको पिछड़े की बात याद आने लगी, 55-60 साल इनकी सरकार रही लेकिन पिछड़ों के लिए क्या किया? उन्हें सोनिया गांधी से मिलकर कहना चाहिए कि हम पिछड़े को मुख्यमंत्री के पद पर बैठाने का काम करेंगे. वो बस अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए लगे हुए हैं. लेकिन, इन्हें न पिछड़ों से सरोकार है न ही इन्होंने पिछड़ों के लिए कुछ किया है. पिछड़ों को सम्मान सिर्फ नरेंद्र मोदी की सरकार ने दिया है."


पहले भी बोला था हुड्डा पिता-पुत्र पर हमला
वहीं झज्जर में म्हारा हरियाणा,नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए भी सीएम नायब सिंह सैनी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये पिता-पुत्र सिर्फ झूठ और बहकावे की राजनीति करते हैं. किसानों को 2 रुपये का चेक बांटने वाले उस सरकार से हिसाब मांग रहे हैं, जिस सरकार ने 10 सालों में 12 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों को खाते में दिए. हर फसल का दाना-दाना MSP पर खरीदने का साहसिक निर्णय लिया. सीएम सैनी ने दावा किया कि किसान, जवान और महिलाओं के आशीर्वाद से तीसरी बार बीजेपी सरकार बनने जा रही है. 4 अक्टूबर के बाद अन्य सभी कल्याणकारी फैसलों को ओर भी तेजी से लागू करेंगे. बापू-बेटे की राजनीति पर फुलस्टॉप लग चुका है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा में कौन बिगाड़ेगा BJP-कांग्रेस का खेल? ऐसे बदल सकते हैं जीत-हार के समीकरण, समझें पूरा गणित