Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इस दौरान नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरा है. यमुनानगर विधानसभा में म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा रैली को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने हुड्डा पिता-पुत्र पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कई सवाल दागे हैं.
सीएम सैनी ने कहा, " मैं पिता-पुत्र से बार-बार पूछ रहा हूं लेकिन जवाब नहीं आ रहा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा इन गंभीर सवालों का जवाब तो दें. पर्ची-खर्ची से युवाओं का भविष्य नीलाम क्यों किया? किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा क्यों किया? दलितों के घरों में आग क्यों लगाई? किसानों को 2-2 रुपये के चेक क्यों दिए?
‘जनता कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेगी’
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दरअसल 10 सालों तक कांग्रेस और हुड्डा ने गरीबों का शोषण किया, दामाद जी को खुश करने के लिए किसानों की जमीन हड़पी. कांग्रेस ने सदैव महिलाओं को प्रताड़ित किया और युवाओं में अविश्वास भरा. जनता कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेगी. 1 अक्टूबर को वोट के चोट से यमुनानगर की सरदारी जवाब देगी और तीसरी बार लोगों की चिंता करने वाली भाजपा की कल्याणकारी सरकार बनाएगी.
लगातार झूठ बोल रहे पिता-पुत्र- सीएम सैनी
वहीं नलवा में नॉनस्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि 1 अक्टूबर को आपको मतदान के इस यज्ञ में आहुति देनी है ताकि विकसित हरियाणा का ये सफर अनवरत जारी रहे. हिसार को हवाई यात्रा सेवा के नक्शे पर उभारने के लिए ही हमने महाराजा अग्रसेन के नाम पर एयरपोर्ट का निर्माण किया है. ये हुड्डा और उसके साथी हमेशा कहते थे कि एयरपोर्ट नहीं बन सकता. लेकिन हमने वो सपना सच करके दिखाया है. हमने 1 लाख 45 हजार युवाओं को पिछले 10 वर्षों में मेरिट के आधार पर नौकरी दी है. गरीबों को 100 गज के प्लॉट दिए हैं. लेकिन लगातार झूठ बोल रहे पिता-पुत्र और कांग्रेस के लोग न सिर्फ भर्तियों को रुकवा रहे हैं बल्कि कच्चे कर्मचारियों को डरा भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस और BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें! AAP-JJP का होगा गठबंधन? संदीप पाठक और दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा