Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद विपक्ष जहां सत्ताधारी बीजेपी पर हमला बोल रहा है वहीं सीएम नायब सिंह सैनी भी उनपर पलटवार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच हरियाणा कांग्रेस की तरफ से अब बीजेपी के नेताओं को निशाने पर लिया गया है. हरियाणा कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा गया कि कुलदीप बिश्नोई कह रहे हैं कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है, रामविलास शर्मा राज्यसभा न भेजे जाने की कसक निकाल रहे हैं.


हरियाणा कांग्रेस के एक्स ओर से एक्स पर आगे लिखा गया, "कैप्टन साहब और धनखड़ साहब खुद लाइन में लगे हुए हैं. और विज साहब की हालत देखकर तो आप सिर्फ दुआ ही कर सकते हैं. भाजपा अपनी छलनी के छेद देखें." दरअसल, बीजेपी की तरफ से कांग्रेस को लगातार आपसी खींचतान को लेकर घेरा जाता है, जिसपर अब कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है.



अनिल विज ने चौधरी बीरेंद्र सिंह पर बोला था हमला
इससे पहले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह पर हमला बोल चुके हैं. दरअसल, बीरेंद्र सिंह ने जींद के उचाना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने 2-4 विधायकों वाली बीजेपी को 47 तक पहुंचाया उनपर बीजेपी का कोई एहसान नहीं है.


बीरेंद्र सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि 47 सीटों तक पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें पहुंचाया, उन्होंने हिंदुस्तान में सरकार बनाई. आपकी (बीरेंद्र सिंह) औकात क्या थी? पीएम मोदी ने आपको मंत्री बनाया, जबकि कांग्रेस ने आपको बाहर निकाला था. अगर आपका कोई कद होता तो आप कांग्रेस क्यों छोड़ते. शर्म आनी चाहिए ऐसी बात कहते हुए.



वहीं अनिल विज ने दावा किया कि बीजेपी पूर्व बहुमत से अकेले सरकार बनाएगी. इसके अलावा बीजेपी और आरएसएस के बीच खींचतान के सवाल पर पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने 40-50 साल तक संगठन के साथ काम किया है. मैंने आज तक बीजेपी और आरएसएस में कभी खींचतान नहीं देखी. ये तो विरोधी इस प्रकार की बातें उड़ाते हैं. हमेशा बीजेपी और आरएसएस में सामंजस्य रहा है और रहेगा. क्योंकि विचारधारा के तहत हम काम करते हैं.


यह भी पढ़ें: विनेश फोगाट लड़ेंगी हरियाणा विधानसभा चुनाव? कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद मिले संकेत