Haryana Election 2024: '4 अक्टूबर को हरियाणा से बाहर हो जाएगी BJP', भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्यों किया ये दावा?
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह फैसला पार्टी के विधायक और हाईकमान को करना है.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को बीजेपी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि 4 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा से बाहर हो जाएगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यहां पंजाबी सम्मेलन में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंजाबी समाज ने बहुत मेहनत की है. हरियाणा के विकास में पंजाबी समाज का काफी योगदान है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर उनके कल्याण के लिए बोर्ड बनाया जाएगा. हर जगह उनका मान-सम्मान किया जाएगा. विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा से बाहर होगी. पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर पिछले 10 साल में हरियाणा को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
बेरोजगारी में नंबर-1 है हरियाणा- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य आज महंगाई और बेरोजगारी में नंबर-1 है. बीजेपी हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अस्थाई नौकरी दे रही है. सरकार युवाओं के साथ मजाक कर रही है. उन्होंने बीजेपी को झूठ की दुकान बताते हुए कहा कि स्थाई नौकरी के लिए दो लाख पद रिक्त हैं. हमारी सरकार बनने के बाद पहले साल एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. उसके बाद हर साल 50 हजार नौकरी देंगे.
मुख्यमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी के विधायक और हाईकमान को करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साढ़े नौ साल क्या किया है, उसका जवाब दे. बीजेपी ने किसानों को लूटा. डीजल का दाम काफी बढ़ गया है. राज्य के पूर्व मंत्री मनोहर लाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने सवाल किया कि करनाल में क्या हुआ? खट्टर साहब ने क्या किया? एक काम बता दीजिए जो उन्होंने किया. उन्होंने नौ साल बेकार कर दिए. हमने यहां कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल बनवाया, बाईपास बनवाया.