Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के रोहतक से लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पिछले बार के विधानसभा चुनावों में तो ये (BJP) बच गए थे. पिछले विधानसभा चुनावों में लोग खट्टर सरकार से खुश नहीं थे. 75 पार का नारा देने वाले 40 पर ही रूक गए थे उसके बाद जेजेपी पार्टी से सहारा लेकर उनकी बैसाखियों पर सरकार बनाई. 


दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिस जेजेपी पार्टी ने लोगों से विश्वासघात किया, उस जेजेपी को मैंने चुनौती थी कि आने वाले चुनावों में इनका जनाधार समाप्त हो जाएगा. उसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ा है, उनका मत प्रतिशत नोटा से भी कम रहा. उन्होंने आगे कहा कि पिछले बार तो आप इधर-उधर से सहारा लेकर बच गए थे, लेकिन इस बार कोई गुंजाइश नहीं है.


कांग्रेस सांसद ने कहा कि 10 सालों में लोग बहुत दुखी हुए हैं. जैसे ही बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन टूटा तो बीजेपी वाले कह रहे हैं कि दुष्यंत चौटाला के घोटालों की जांच कराएंगे, जेजेपी वाले कह रहे हैं बीजेपी के घोटालों के राज बताएंगे. दोनों मिलकर प्रदेश को लूट गए. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा मैं बीजेपी को चुनौती देना चाहता हूं कि लोकसभा में आपको कर दिया हाफ, विधानसभा में कर देंगे साफ.


NEET परीक्षा रद्द करने की मांग
इससे पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को नीट परीक्षा को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बीजेपी सरकार का कारनामा- खर्चा करो, पर्चा आउट. NEET पेपर लीक कांड के पकड़े गए आरोपी धांधली, रुपये लेकर पेपर की खरीद-फरोख्त की बात कबूल रहे हैं. लेकिन, बीजेपी सरकार 'सब चंगा सी' का मंत्र जपते हुए 24 लाख विद्यार्थियों के भविष्य को रौंदकर पता नहीं किसे बचाने में लगी है. अब ये बात पूरी तरह स्पष्ट है कि NEET परीक्षा में बड़े स्तर पेपर लीक, फर्जीवाड़ा हुआ है. परीक्षा के प्रश्न पत्रों को परचून की दुकान की तरह बोली लगाकर खरीदा-बेचा गया है. सरकार तुरंत NEET परीक्षा रद्द करके इसे नए सिरे से आयोजित कराए साथ ही पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कराए.


यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की जमानत पर हरभजन सिंह सहित पंजाब के इन मंत्रियों की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?