हरियाणा चुनाव में होगा कांग्रेस-सपा का गठबंधन? दीपेंद्र हुड्डा ने कह दी अखिलेश यादव को चुभने वाली बात!
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में कांग्रेस कीा ओर से चलाए जा रहे ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ और बीजेपी की तरफ से शुरू किए गए ‘हुड्डा दें जवाब’ अभियानों को लेकर दोनों राजनीतिक दल आमने-सामने हैं.
![हरियाणा चुनाव में होगा कांग्रेस-सपा का गठबंधन? दीपेंद्र हुड्डा ने कह दी अखिलेश यादव को चुभने वाली बात! Haryana Assembly Election 2024 Congress MP Deepender Singh Hooda Reaction On Alliance With Akhilesh Yadav SP INDIA Alliance हरियाणा चुनाव में होगा कांग्रेस-सपा का गठबंधन? दीपेंद्र हुड्डा ने कह दी अखिलेश यादव को चुभने वाली बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/22dc943fe6c5075483da28cda269438d1721444040007489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: कांग्रेस की 'हरियाणा मांगे हिसाब' यात्रा शुक्रवार (19 जुलाई) को हिसार के हांसी गांव पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया. यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं में भी पूरा जोश भरा हुआ था. वहीं इस रोड शो में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है.
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि "बीजेपी ने पिछले 10 सालों में हरियाणा के लोगों को धोखा दिया है. मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. लोगों ने मन बना लिया है. समाजवादी पार्टी का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर हमारा गठबंधन है, लेकिन आज राज्य स्तर पर समाजवादी पार्टी के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं है."
#WATCH | Hisar, Haryana: Congress MP Deepender Hooda says, "...BJP has betrayed the people of Haryana in the last 10 years. I think the Congress party will form the government in Haryana with a huge majority. People have made up their minds...Samajwadi Party has no mass base in… https://t.co/NGwIdjCc9d pic.twitter.com/d8LMHPLUmE
— ANI (@ANI) July 19, 2024
BJP-कांग्रेस आमने-सामने
दरअसल, हरियाणा में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ और बीजेपी द्वारा शुरू किए गए ‘हुड्डा दें जवाब’ अभियानों को लेकर दोनों राजनीतिक दल आमने-सामने हैं. हरियाणा कांग्रेस कमेटी ने सत्तारूढ़ बीजेपी से जहां 10 साल के कार्यकाल का हिसाब मांगा है. वहीं बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल में किए गए कार्यों पर उनसे सवाल पूछे हैं.
इस अभियान के तहत दीपेंद्र हुड्डा पूरे प्रदेश में पदयात्राएं निकाल रहे हैं और लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं. वहीं 20 अगस्त के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे राज्य में रथयात्रा निकालेंगे. पदयात्रा के दौरान दीपेंद्र एक दिन में दो विधानसभा क्षेत्र कवर कर रहे हैं. उनकी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा करने की योजना है.
ये भी पढ़ें: नारनौल के विधायक पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव के बेटे उमेश यादव का निधन, पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)