'देश में विपक्ष के प्रति...', हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस MP दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा बयान
Haryana Election 2024: उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत पर दीपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने उपचुनाव में जीत को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अच्छा संकेत माना है.
Haryana Assembly Election 2024: देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों के नतीजों में इंडिया गठबंधन का दबादबा दिखाई दिया. 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया आई है.
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में 13 में से 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत ये पुनः दर्शा रहीं हैं कि देश में विपक्ष के प्रति विश्वास बढ़ रहा है. पड़ोसी उत्तराखंड और हिमाचल से कांग्रेस की बड़ी जीतें हरियाणा के आगामी चुनावों के लिए भी एक अच्छा संकेत हैं.
‘न्याय की राह पर चलने वालों का हाथ जनता थामती है’
वहीं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस की जीत एक बार फिर यह साबित करती है कि न्याय की राह पर चलने वालों का हाथ हमेशा जनता थामती है. मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस तरह से हर मोर्चे पर सत्य की मशाल जलाई गई, उसका प्रकाश हर दिशा में फैल रहा है. यह जीत हरियाणा में होने वाले आगामी चुनावों में कांग्रेस के प्रचंड प्रदर्शन का संकेत है. यह संकेत है कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस न सिर्फ भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी बल्कि जीत के नए मानक भी गढ़ेगी.
देश के विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में 13 में से 10 सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रताशियों की जीत ये पुनः दर्शा रहीं हैं कि देश में विपक्ष के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। पड़ोसी उत्तराखण्ड व हिमाचल से कांग्रेस की बड़ी जीतें हरियाणा के आगामी चुनावों के लिए भी एक अच्छा संकेत हैं।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 14, 2024 [/tw]
‘बाबा भोलेनाथ की कृपा भी दूर नहीं’
इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पहले अयोध्या में प्रभु राम का आशीर्वाद ‘इंडिया’ को, अब..श्री बद्रीनाथ में भगवान विष्णु जी का आशीर्वाद ‘कांग्रेस’ को. बाबा भोलेनाथ की कृपा भी दूर नहीं. जय बद्रीनाथ जी, जय केदारनाथ जी. सत्यमेव जयते.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, पंजाब में फिर बढ़ा तापमान, चंडीगढ़ में ऐसा है मौसम का हाल