Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: कांग्रेस महासचिव और सांसद कुमारी सैलजा ने रविवार को कहा कि हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पिछले दस साल का लेखा-जोखा देना होगा. सैलजा ने यहां पार्टी की बदलाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में किसानों के साथ भेदभाव हुआ है, उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई, ऐसे में बीजेपी को जवाब देना ही होगा.


कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में दलित, कर्मचारी, पिछड़ा, किसान, महिला, व्यापारी सभी वर्गों के साथ बीजेपी सरकार कैसा बर्ताव करती आई है, यह सभी ने देखा है, इसीलिए सभी वर्गों में बीजेपी के प्रति रोष है और इसका बदला जनता एक अक्टूबर को वोट की चोट से लेगी. हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है.


नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं- कुमारी सैलजा


सैलजा ने कहा कि नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं, युवाओं को रोजगार के लिए विदेशों में जाना पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब ऐसी सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है.  उन्होंने कहा, ‘‘(पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के प्यार, मोहब्बत और विकास के नारे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम यात्रा निकाल रहे हैं. लोगों को जनविरोधी सरकार से मुक्ति दिलाकर हम उनके हकों की रक्षा करेंगे.’’


इस मौके पर अन्य पार्टी महासचिव और राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में ऐसा माहौल बना दिया है कि कोई भी वर्ग सुखी नहीं है, ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट की चोट से बदला लेना होगा.


सीएम सैनी ने क्या कहा?


दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और बड़े जनादेश के साथ राज्य में तीसरी बार सरकार बनाएगी. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी. राज्य में एक अक्टूबर को एक चरण में मतदान होगा. चार अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.