Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. दूसरी तरफ नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान को लेकर कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला को भी घेरा है. कांग्रेस ने दुष्यंत चौटाला को डुप्लीकेट बताया है.
दरअसल, सीएम सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "कांग्रेस जेजेपी को खत्म करना चाहती है. मैं दुष्यंत चौटाला को कहना चाहूंगा कि थोड़े मजबूत हो जाओ, पिछली बार 10 सीटें ली थी. इस बार भी कुछ सीटें ले लो." मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर हरियाणा कांग्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि जैसे फिल्मों में खतरनाक स्टंट करके के लिए मुख्य एक्टर का एक डुप्लीकेट रखा जाता है, वही काम इन्होंने दुष्यंत चौटाला को दे रखा है. खुद से इन्हें कोई उम्मीद नहीं है, बस इसी आस में बैठे हैं कि डुप्लीकेट कुछ कमाल दिखाएगा.
‘नौकरी के लेटर बांटने थे, देशभक्ति के लेटर बांटने लगे’
वहीं इससे पहले जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से दावा किया गया कि जाट समाज ने बीजेपी को वोट देने की बात कही है. जाट देशभक्त कौम है, वे देश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं. मुख्यमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया. हरियाणा कांग्रेस की तरफ से एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया, "नौकरी के लेटर बांटने थे, लेकिन ये तो देशभक्ति के लेटर बांटने लग गए. हरियाणवी सब देशभक्त हैं साहब, आप सिर्फ ये बताओ कि आचार संहिता में भर्तियों का ड्रामा क्यों कर रहे हो, साढ़े नौ साल मनोहर लाल खर्राटे क्यों लेते रहे?
कांग्रेस-जेजेपी पहले भी हुए आमने-सामने
इससे पहले बीजेपी की ओर से जब चुनाव आयोग से मतदान की तारीख आगे बढ़वाने की मांग की गई थी, तब भी कांग्रेस और जेजेपी आमने-सामने नजर आए थे. दरअसल, बीजेपी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख आगे बढ़वाने की मांग की थी.
वहीं इनेलो की तरफ से अभय चौटाला ने भी चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी. इसको लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "बीजेपी की आंखों के तारे (इनेलो) और सितारे (जेजेपी) जहां बीजेपी, वहां इनेलो-जेजेपी." हुड्डा की पोस्ट पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने लिखा, "हकीकत में तो आप ही हो एक-दूसरे के प्यारे, तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे."
यह भी पढ़ें: Ramniwas Surjakhera: JJP के बागी पूर्व MLA रामनिवास सुरजाखेड़ा पर लगा रेप का आरोप, बोले- ‘मुझे पता चला...’