Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. कांग्रेस अपने दम पर राज्य में जीतने में सक्षम है. उनकी इस टिप्पणी से यह संकेत मिलता है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की गुंजाइश नहीं है.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में कहा, "राष्ट्रीय स्तर पर हमारा गठबंधन है, लेकिन जहां तक प्रांतीय स्तर की बात है तो वहां कोई चर्चा नहीं है. कांग्रेस खुद में सक्षम है."


‘दिल्ली-हरियाणा में AAP से गठबंधन नहीं’
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हरियाणा जैसे राज्यों में गठबंधन के सवाल पर मंगलवार को कहा था कि हमने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में चुनावी तैयारियों पर चर्चा की है. जहां भी गठबंधन जरूरी है, स्थानीय इकाई निर्णय ले रही है. इससे पहले, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी गत चार जुलाई को कहा था कि दिल्ली और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बहुत गुंजाइश नहीं है.


वहीं महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) बरकरार रहेगा. बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों दलों ने दिल्ली और हरियाणा में मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन पंजाब में दोनों अलग अलग मैदान में उतरे थे.  


‘अग्निपथ का मुद्दा बड़ा है’
पूर्व सीएम ने कहा कि सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना और किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी की मांग का असर भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में दिखेगा. अग्निपथ का मुद्दा बड़ा है. लोकसभा चुनाव में असर दिखा और विधानसभा चुनाव में भी यह रहेगा. इस योजना को वापस लिया जाना चाहिए. हर साल फौज में हरियाणा के पांच हजार नौजवानों की भर्ती होती थी, लेकिन इस बार ढाई सौ भी भर्ती नहीं हुए. हुड्डा ने कहा एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग एक जायज मांग है. 


‘वृद्धावस्था पेंशन को छह हजार रुपये महीना करेंगे’
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की ओर से किए गए कुछ वादों का उल्लेख करते हुए कहा हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ा कर छह हजार रुपये मासिक करेंगे, पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे, गैस का सिलेंडर 500 रुपये में देंगे, 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देंगे, अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करेंगे, नौजवानों को दो लाख पक्की सरकारी नौकरी देंगे. हरियाणा में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें: Independence Day: स्वतंत्रता दिवस से पहले गुरुग्राम पुलिस का एक्शन, 52 फ्लैट मालिकों के खिलाफ FIR