Haryana Vidhan Sabha Election 2024 Date: केंद्रीय चुनाव आयोग शुक्रवार (16 अगस्त) को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 का दोपहर बाद ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग की ओर से अगर शुक्रवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाता है तो प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल तीन नवंबर को समाप्त हो रहा है. हरियाणा विधानसभा का चुनाव आखिरी बार साल 2019 में कराए गए थे.


हरियाणा में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 90 है. इस लिहाज से विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी के 10 विधायकों के साथ मिलकर गठबंधन सरकार का गठित की थी. 


चुनावी रणनीति बनाने में जुटीं सियासी पार्टियां
 
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश के प्रमुख सियासी लोकसभा चुनाव के बाद से ही रणनीति बनाने में जुटे हैं. इस बार हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. इसके अलावा, जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल सहित कई अन्य पार्टियां भी चुनाव मैदान में हैं. 


EC के अफसरों ने किया था प्रदेश का दौरा 


केंद्रीय चुनाव आयोग के अफसरों ने हाल ही में हरियाणा का दौरा किया था. उसके बाद से प्रदेश में चुनाव को लेकर सियासी चर्चा चरम पर है. फिलहाल, यह कहा जा सकता है कि  चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आज यह साफ हो जाएगा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव कब होंगे?


सियासी जानकारों का अनुमान है कि इस बार हरियाणा विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होगा. एक तरफ इस बार बीजेपी को इस बार एंटी इनकंबेंसी का सामना करना होगा तो दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और  सांसद दीपेंद्र हुड्डा लगातार पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. 


हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सैनी का किसानों को बड़ा तोहफा, 525 करोड़ रुपये का बोनस किया जारी