Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा है कि हम तो पूरी तरह से तैयार हैं, अगर आज घोषणा होगी तो कल से हमलोग नामंकन करने लगेंगे. साथ ही अनिल विज ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है. कांग्रेस हरियाणा को लूटती है और चाटती है. कांग्रेस पार्टी में प्रजातंत्र में नहीं है. कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र नहीं है.
इससे पहले अनिल विज ने दावा किया था कि इस विधानसभा चुनाव में भी डंके की चोट पर बीजेपी की सरकार बनेगी. अनिल विज ने कहा कि राज्य में इनेलो, कांग्रेस और बीजेपी की कभी न कभी सरकार बन चुकी है. ऐसे में लोग तुलना करें कि किस पार्टी ने क्या काम किया है. हमारे राज में डकैतियां नहीं हुईं, किसानों की जमीनें नहीं लूटी गईं.
दुष्यंत चौटाला पर भी साधा था निशाना
वहीं, कांग्रेस सरकार में नौकरियां बिकती थीं, भर्तियों की मंडियां सजती थीं. दुष्यंत चौटाला के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने के कारण नुकसान हुआ, विज ने कहा कि वह चार साल बीजेपी के साथ रहे. क्या उन्हें चार साल में पहले नहीं पता चला कि वह गलत रास्ते पर चल रहे हैं. नायब सैनी की सरकार द्वारा मनोहर लाल सरकार के फैसले बदलने पर उन्होंने कहा, यही तो प्रजातंत्र है. प्रजातंत्र में जनता की राय बहुत जरूरी होती है. इसलिए जनता की राय के मुताबिक फैसले बदलने पड़ते हैं.
बीजेपी द्वारा पहली बार हरियाणा में चुनाव से पहले सीएम चेहरा घोषित करने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि चेहरे वही पार्टी घोषित करती है, जिन्हें चुनाव जीतने की उम्मीद होती है. जिन पार्टियों को चुनाव जीतने की उम्मीद नहीं होती है, वे चेहरे घोषित नहीं करते हैं. हरियाणा में जेजेपी के भविष्य को लेकर विज ने कहा राजनीतिक तौर पर हरियाणा में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का भविष्य है, बाकी किसी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है.
साथ ही इनेलो और बसपा के गठबंधन पर पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि कमजोर व्यक्ति ही सहारा लेता है. जब कमजोर व्यक्ति के हाथ-पैर नहीं चलते तो उन्हें लाठी का सहारा लेना पड़ता है.