Haryana: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने दिया अपराधियों को 40 दिन का अल्टीमेटम, गदा लहराते हुए कही ये बात
Haryana Election 2024: हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर सीएम नायब सिंह सैनी पर हमला बोला. वहीं उन्होंने अपराधियों को प्रदेश छोड़ने की चेतावनी दी.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान लगातार नायब सिंह सैनी को घेर रहे हैं. वहीं सोनीपत जिले में पदयात्रा के दौरान हुड्डा को एक कार्यकर्त्ता ने गदा भेंट की. मंच पर गदा को उठाते हुए हुड्डा ने कहा कि ये गदा अपराधी और गैंगस्टरों से निपटने के काम आएगी. अपराधी और गैंगस्टर सुन ले, आचार संहिता लागू हो चुकी है उनके पास 40 दिन का टाइम है या तो अपराध छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें, नहीं तो कहते हुए उन्होंने गदा को हवा में लहराया.
सांसद हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा में अपराधी को नहीं रहने देंगे, हरियाणा में गैंगस्टर को नहीं रहने देंगे, जो हरियाणा में नशे का कारोबार कर रहे हैं, हरियाणा की पीढ़ी को खराब कर रहे हैं, उनको हरियाणा में नहीं रहने देंगे. ये आज हम संकल्प लेते हैं. शूटरों, गैंगस्टरों के पास 40 दिन का समय है हरियाणा में सुख, चैन, शांति और समृद्धि का राज आएगा. हरियाणा आगे बढ़ेगा, देश में नंबर एक हरियाणा कहलाएगा.
अपराधी अपराध छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें!
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 22, 2024 [/tw]
कांग्रेस सरकार हरियाणा में अपराध और अपराधी को नहीं रहने देगी। pic.twitter.com/0yxalQ33Ni
‘ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं’
वहीं इससे पहले रौदार विधानसभा में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे बीजेपी ने ठगा नहीं, ऐसा कोई वर्ग नहीं बीजेपी ने पीटा नहीं. किसान, मजदूर, महिलाएं, कर्मचारी, सरपंच, खिलाड़ी समेत कोई ऐसा नहीं बचा, जिसपर बीजेपी सरकार ने लाठियां न बरसाई हो. अब तो हरियाणा की जनता ने फैसला कर लिया है कि अक्टूबर चार, बीजेपी बाहर.
सीएम सैनी ने भी बोला था हुड्डा पिता-पुत्र पर हमला
वहीं दूसरी तरफ यमुनानगर विधानसभा में म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला. उन्होंने दोनों पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. साथ ही कहा कि कांग्रेस ने सदैव महिलाओं को प्रताड़ित किया और युवाओं में अविश्वास भरा. जनता कांग्रेस को कभी भी माफ नहीं करेगी.