Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2014 में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में, कानून व्यवस्था और खेल में देश में नंबर 1 था. अब 10 साल बाद हरियाणा अब बेरोजगारी, मंहगाई और अपराध में नंबर 1 है. वहीं रोहतक में 'मनरेगा मेट मजदूर श्रमिक सम्मेलन' में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर मनरेगा मजदूरों को 150 दिन काम की गारंटी के साथ देश में सबसे ज्यादा 600 रुपये दिहाड़ी मिलेगी. 


इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे. वहीं बेरी में सभा को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि हरियाणा को सरकार नहीं ठेकेदार चला रहे हैं. नौकरियों से लेकर गांव के विकास तक को बीजेपी सरकार ने ठेकेदारों के हवाले कर दिया है.


अग्निपथ योजना को खत्म करने का दीपेंद्र हुड्डा ने किया दावा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एनएसयूआई के छात्र पंचायत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार आने पर अग्निपथ योजना को खत्म करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर अग्निपथ योजना को समाप्त किया जाएगा और पहले से सेना में भर्ती अग्निवीरों को रेगुलर सैनिक के तौर पर पक्का किया जाएगा.


रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी सरकार को ही बदलने का मन बना लिया है. चाहे बीजेपी अब लोकसभा के उम्मीदवार बदले, अपने सारे मंत्री बदले या फिर से मुख्यमंत्री को बदल दें, चेहरों की इस अदला-बदली से अब जनता का मत नहीं बदलने वाला. 


यह भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Election: 'नायब सिंह सैनी तो बस नाम के मुख्यमंत्री...', भूपिंदर सिंह हुड्डा का हरियाणा CM पर तंज