Haryana News: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा है कि राज्य में स्थिर सरकार के लिए उनकी पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच गठबंधन जरूरी है. चौटाला की इस टिप्पणी से लगभग एक महीने पहले बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) ने जजपा के साथ संबंध नहीं तोड़ने पर पार्टी छोड़ने की धमकी दी थी.


बीरेंद्र सिंह ने जजपा पर राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था. बीरेंद्र सिंह ने की धमकी के बारे में पत्रकारों के सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘‘मैं यह पहली बार नहीं सुन रहा हूं. मुझे नहीं लगता कि किसी के इस तरह की बातें करने से सरकार का कामकाज प्रभावित होगा." दुष्यंत चौटाला ने शाहाबाद में पार्टी की एक रैली के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर हरियाणा को एक स्थिर सरकार देनी है, तो यह बीजेपी-जजपा गठबंधन जरूरी है. अगर कमजोर वर्गों को सशक्त बनाना है, तो एक स्थिर सरकार की जरूरत है."


बीरेंद्र सिंह ने किया था ये दावा


बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने यह भी दावा किया था कि हरियाणा में कुछ दिनों के अंदर जेजेपी-बीजेपी के बीच गठबंधन टूट जाएगा. बीरेंद्र सिंह ने ये दावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पहले हुई मीटिंग के बाद किया था. उन्होंने कहा था कि 2 अक्टूबर की रैली के बाद उनकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से बातचीत हुई है. उनकी तरफ से कहा गया था कि बीजेपी के सभी नेता गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं.


बीजेपी के पास हैं 41 विधायक


गौरतलब है कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटों की आवश्यकता होती है. बीजेपी के पास अभी 41 विधायक हैं. 5 सीटों की कमी होने पर बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन किया था.


ये भी पढ़ें- Haryana Tirth Yatra Yojana: दिल्ली सरकार से सीखकर काम करने की कोशिश कर रही BJP? जानें- केजरीवाल ने क्यों कही ये बात