'ये कौन हैं, मैं नहीं जानती', सुनीता केजरीवाल पर हरियाणा की मंत्री सीमा त्रिखा ने कसा तंज, कह दी ये बात
Haryana Election 2024: हरियाणी की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने सुनीता केजरीवाल पर तंज कसा और कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई नाम नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के करनाल में शुक्रवार को जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति की कान्फ्रेंस और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी पांच गारंटियों पर पलटवार किया.
‘पहले अपने आपको सेट कर लें’
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान जब शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से सवाल किया गया कि सुनीता केजरीवाल ने पंचकुला से विधानसभा चुनाव का आगाज कर दिया है, तो शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये कौन हैं. मैं नहीं जानती. मेरी जानकारी में ऐसा कोई नाम नहीं है.
वहीं सीएम केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के संस्कार इनको कारागार जाने से रोक नहीं पाए. ये कौन सा मॉडल देंगे, एक कहावत है, पहले मैं गुड़ खाना छोड़ूंगी, तभी किसी से बोलूंगी, पहले अपने आपको सेट कर लें, फिर संस्कारों की बात करें.
कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर भी दी प्रतिक्रिया
ईडी की ओर से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते सीमा त्रिखा ने कहा कि ये सरकार का आदेश तो है नहीं. कोर्ट सरकार से भी ऊपर है, मैं कोर्ट के आदेशों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी.
दीपेंद्र हुड्डा की 'हरियाणा मांगे हिसाब' यात्रा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा मैं एक बात जानती हूं, हरियाणा की धरती पर गीता गाई गई, गीता भी पुत्र मोह में रची गई, पुत्र मोह जब कृष्ण के समय कामयाब नहीं हुआ, तो अब भी नहीं होगा.
‘हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 5 गारंटी लॉन्च’
बता दें कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पंचकुला में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले 5 गांरटी दी है, जिसमें मुफ्त और 24 घंटे बिजली, मुफ्त इलाज, मुफ्त शिक्षा, सभी माताओं और बहनों को 1,000 रुपये प्रति माह, हर युवा को रोजगार देने का वादा किया गया है.
यह भी पढ़ें: 'जालंधर उपचुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी', राजा वडिंग का इशारा, आंतरिक कलह से जूझ रही पंजाब कांग्रेस?