Haryana Election 2024: BSP और INLD के बीच सीटों का फॉर्मूला तय, अभय चौटाला बोले- 'बीजेपी और कांग्रेस...'
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने इंडियन नेशनल लोकदल के साथ गठबंधन किया है, जिसके तहत बसपा यहां की 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मायावती (Mayawati) की पार्टी बहुजन समाज पार्टी और अभय सिंह चौटाला (Abhay Singh Chautala) की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के बीच समझौता हो गया है. दोनों पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. दोनों में हुए सीट शेयरिंग के समझौते के तहत हरियाणा में बसपा 37 और आईएनएलडी 53 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इंडियन नेशनल लोकदल के महासचिव अभय सिंह चौटाला गठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा होंगे.
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बताया. ''6 जुलाई को मायावती और अभय चौटाला की विस्तार से बातचीत हुई थी. 90 में से 37 विधानसभा सीटों पर बीएसपी और बाकी पर आईएनएलडी चुनाव लड़ेगी.''
#WATCH | Indian National Lok Dal (INLD) and the Bahujan Samaj Party (BSP) have announced to contest the upcoming Haryana Assembly elections together.
— ANI (@ANI) July 11, 2024
INLD leader Abhay Singh Chautala says, "Today the sentiment of the common man is that the BJP, which has been looting this state… pic.twitter.com/jlxyV69qyA
हम बनाएंगे गठबंधन की सरकार- चौटाला
अभय सिंह चौटाला ने कहा, ''आज आम लोगों की यह भावना है कि बीजेपी जो बीते 10 वर्षों से राज्य को लूट रही है, उसे सत्ता से बाहर किया जाना चाहिए और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना चाहिए. हम वैसे लोगों को साथ लाएंगे जिन्होंने हरियाणा में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई है, जो कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ है. हम वह फ्रंट तैयार करेंगे जिसमें लोगों का भरोसा बढ़ेगा और आने वाले समय में राज्य में गठबंधन की सरकार बनेगी.''
1. बहुजन समाज पार्टी व इण्डियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में वहाँ की जनविरोधी पार्टियों को हराकर अपने नये गठबन्धन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे, जिसकी घोषणा मेरे पूरे आशीर्वाद के साथ आज चण्डीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता में की गयी। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) July 11, 2024
गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे- मायावती
बसपा चीफ मायावती ने 'एक्स' पर इस गठबंधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ''बहुजन समाज पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल मिलकर हरियाणा में होने वाले विधानसभा आमचुनाव में वहां की जनविरोधी पार्टियों को हराकर अपने नये गठबंधन की सरकार बनाने के संकल्प के साथ लड़ेंगे, जिसकी घोषणा मेरे पूरे आशीर्वाद के साथ आज चण्डीगढ़ में संयुक्त प्रेसवार्ता में की गई.''
मायावती ने आगे लिखा, ''इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला आदि और बीएसपी के आनंद कुमार, नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद और पार्टी के राज्य प्रभारी रणधीर बेनीवाल की आज हुई प्रेसवार्ता से पहले दोनों पार्टियों के बीच नई दिल्ली में मेरे निवास पर गठबंधन को लेकर सफल बातचीत हुई. हरियाणा में सर्वसमाज-हितैषी जनकल्याणकारी सरकार बनाने के संकल्प के कारण इस गठबंधन में एक-दूसरे को पूरा आदर-सम्मान देकर सीटों आदि के बंटवारे में पूरी एकता व सहमति बन गई है. मुझे पूरी उम्मीद है कि यह आपसी एकजुटता जन आशीर्वाद से विरोधियों को हरा कर नई सरकार बनाएगी.''
ये भी पढ़ें- Haryana: गर्लफ्रेंड से मिलने रेवाड़ी आए बॉयफ्रेंड की पीट-पीटकर हत्या, राजस्थान का रहने वाला था युवक