हरियाणा विधानसभा चुनाव में INLD-BSP करेंगी गठबंधन, सीट शेयरिंग को लेकर बनाया ये प्लान
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा का सियासी पारा हाई हो गया है. इंडियन नेशनल लोकदल ने विधानसभा चुनाव सकारात्मक रिजल्ट हासिल करने के लिए कमर कस ली है.
Haryana Assembly Election 2024: विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में सियासी दलों की सरगर्मियां बढ़ गई है. इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने पूर्व सहयोगी दल बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन करेगा.
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने रविवार (7 जुलाई) को बीएसपी से गठबंधन की जानकारी दी. हरियाणा विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होंगे.
'बीएसपी-इनेलो गठबंधन के लिए सहमत'
इनेलो अध्यक्ष रामपाल माजरा ने मीडिया से फोन पर बातचीत में कहा, "दोनों पार्टियां सैद्धांतिक रूप से आगामी हरियाणा विधानसभा के लिए गठबंधन करने पर सहमत हो गई हैं." उन्होंने कहा, "इस संबंध में औपचारिक घोषणा 11 जुलाई को की जाएगी."
रामपाल माजरा ने कहा कि सीट बंटवारे और गठबंधन से जुड़े अन्य मुद्दों पर सहमति बनाई जा रही है. गौरतलब है कि इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला ने शनिवार (6 जुलाई) को लखनऊ में बीएसपी अध्यक्ष मायावती से उनके आवास पर मुलाकात की.
'गैर-बीजेपी कांग्रेसी दलों को आना चाहिए साथ'
पार्टी अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि सभी गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेस संगठनों को एक साथ आना चाहिए और किसानों और श्रमिक वर्ग के शुभचिंतक अभय सिंह चौटाला के हाथों को मजबूत करना चाहिए.
लोकसभा चुनाव दोनों दलों मिली हार
विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर इनेलो अध्यक्ष रामपाल माजरा ने दावा करते हुए कहा, "ऐसे कई संगठन पहले से ही हमारे संपर्क में हैं." इनेलो और बीएसपी ने हाल ही में लोकसभा चुनाव हरियाणा में अलग-अलग लड़ा और दोनों दलों को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
राज्य की 10 लोकसभा सीट में से बीएसपी ने नौ पर चुनाव लड़ा था, जबकि इनेलो ने सात सीट पर उम्मीदवार उतारे थे. हालांकि दोनों ही दल लोकसभा चुनाव में खाता खोलने में नाकाम रहे.