Haryana: 'उन्हें अपने टिकट के लिए भी...', भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर JJP अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला का निशाना
Haryana Politics: भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए जेजेपी अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि वो कहते हैं कि 60 सीट पर उनकी जीत होगी, लेकिन उन्हें अपने ही टिकट का भरोसा नहीं है.

Haryana News: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने आज (8 जुलाई) को हरियाणा के फरीदाबाद में पार्टी बैठक में शामिल हुए. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. अजय सिंह चौटाला के साथ फरीदाबाद कार्यकर्ता बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे.
अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी को लेकर कहा कि पहले 75 पार का नारा दिया, लेकिन 40 सीट पर सिमट कर रह गए. अबकी बार 400 पार और मोदी की गारंटी की बात कही, लेकिन 240 तक ही सिमट कर रह गए. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा कहते हैं कि 60 सीट पर उनकी जीत होगी, लेकिन उन्हें अपने ही टिकट का भरोसा नहीं है.
राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर क्या बोले?
अजय सिंह चौटाला ने आगे कहा, "उन्हें अपने टिकट के लिए भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने गिड़गिड़ाना पड़ेगा. केसी वेणुगोपाल की चप्पल उठानी पड़ेगी, तब जाकर कहीं टिकट का जुगाड़ हो पाएगा." वहीं जननायक जनता पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को उन्होंने कहा कि अब कहीं उनका नाम भी सुनाई नहीं देता. राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताए जाने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक पार्टी को लेकर नफरत फैलाने की बात कही थी.
वहीं एक दिन पहले अजय चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के जननायक जनता पार्टी पर किसान विरोधी होने के आरोपों पर पललवार किया. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल के शासनकाल के दौरान अगर कोई भी फैसला किसान विरोधी किया हो या कोई बयान बाजी की हो तो वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा से माफी मांगने को तैयार हैं. साथ ही जो भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहेंगे वही जननायक जनता पार्टी करेगी
सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आह्वान किया कि जेजेपी कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान को गति दें. उन्होंने गुरुग्राम में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी और कांग्रेस की गलत नीतियों को उजागर करते हुए उनकी पोल खोले. साथ ही जेजेपी द्वारा करवाए गए विकास कार्यों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

