'हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय', विधानसभा चुनाव से पहले ही कुमारी सैलजा का बड़ा दावा
Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की अपील की.
!['हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय', विधानसभा चुनाव से पहले ही कुमारी सैलजा का बड़ा दावा Haryana Assembly Election 2024 Kumari Selja Claimed Congress government is sure to be formed 'हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय', विधानसभा चुनाव से पहले ही कुमारी सैलजा का बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/ebc2ac366b0d9b38da04e90f7423efbf1718247178600367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने राज्य में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. कुमारी सैलजा ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनना तय है. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनना तय है.
सैलजा दिल्ली से चंडीगढ़ जा रही थी और वह कुछ देर के लिये सोनीपत में रुकी थी, जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला देकर स्वागत किया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की अपील की.
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रमुख कुमारी सैलजा ने लोकसभा में दो-दो बार सिरसा और अंबाला (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने सिरसा से जीत दर्ज की है. वह 2014 से 2020 तक राज्यसभा सांसद भी रहीं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं? कुमारी सैलजा का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, 'हम सभी 10 लोकसभा सीटों पर...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)