हरियाणा में चुनाव नतीजों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि हम तैयार हैं. हरियाणा की जनता भी तैयार है. उसका नमूना लोकसभा चुनाव में दिखा है. जिस तरह से आनन फानन में हरियाणा सरकार फैसले ले रही है, इससे साफ नजर आ रहा है कि इन्होंने हार मान ली है. 


कुमारी सैलजा ने दावा किया कि लोग हमारे साथ हैं. बीजेपी का 10 सालों का जैसा शासन रहा है, हरियाणा को इन्होंने देश में सबसे पीछे कर दिया है. आज के दिन हमारा किसान, मजदूर और सबसे ज्यादा युवा परेशान हैं. गृहणी महंगाई में दबी जा रही हैं. जनता ही इस इंतजार में है कि कांग्रेस की सरकार आए.


क्या आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन होगा, इस सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा, "ये बात तो पहले ही आ गई है कि लोकसभा चुनाव के बाद साथ नहीं लड़ना है. मुझे लगता है कि हमें किसी की जरूरत नहीं है. कांग्रेस अपने आप में सक्षम है. अपने आप लड़कर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे. कांग्रेस ने लोगों का विश्वास जीता है." 


सिरसा से कांग्रेस की सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से लोगों की समस्याएं सामने रखी हैं, इसे देश देख रहा है. हरियाणा भी देख रहा है कि यहां पर हमारी सरकार बने. लोग चाहते हैं कि बीजेपी की सरकार से उन्हें निजात मिले.






हरियाणा का सीएम कौन होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "ये तो चुनाव के बाद तय होगा और हाईकमान इसका फैसला करेगी. हम इन चीजों में आज के दिन अपनी एनर्जी और टाइम न खराब करें." 


बता दें कि शुक्रवार (16 अगस्त) को चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर एक चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. 


Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव का बजा बिगुल, खट्टर बोले, 'एक समाज को छोड़कर कांग्रेस ने सभी को...'